Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पड़ोसियों की नामर्द, भिखारी, हिजड़ा, मनहूस जैसे शब्दों की प्रताड़ना से तंग आकर 53 साल के एक शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना करीब एक माह पूर्व की है जिसमें मृतक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में पड़ोस के ही रहने वाली दो महिलाओं सहित चार लोगों का जिक्र किया गया था. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच के बाद दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.


क्या कहा सीएसपी ने?
सीएसपी अखिलेश गौर के मुताबिक 53 साल के मुरली खत्री ने एक माह पहले आत्महत्या कर ली थी. उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि पड़ोस की दो महिलाओं सहित चार लोग नामर्द, भिखारी, हिजड़ा, मनहूस कह कर प्रताड़ित करते थे. इसी से तंग आकर 53 साल के इस शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी.पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट की जांच के बाद दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.


यह भी पढ़ें:  MP News: मुख्यमंत्री का अधिकारियों को साफ-साफ निर्देश, दादा, गुंडा, बदमाश और सफेदपोशों पर डटकर करें कार्रवाई


सब्जी बेचता था मुरली
जानकारी के मुताबिक गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाला मुरली खत्री अपनी बुजुर्ग मां के साथ किराए के मकान में रहता था और मोहल्ले में घूम घूमकर सब्जी बेचता था. मुरली ने सुसाइड नोट में जिक्र किया है कि पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोग अक्सर उसे परेशान किया करते थे. जब भी मुरली खत्री घर से बहार निकलता तो पड़ोसी सुनील सोनी, रोशनी सोनी, राजेश पटेल, पूजा पटेल उसे चिढ़ाते थे. जिसके कारण वह परेशान हो गया था. इसके अलावा इन लोगों ने सरेराह मुरली को चिढ़ाया करते थे. यह अपमान वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उसकी मौत के बाद अब उसकी बुजुर्ग मां की देखरेख करने वाला कोई नहीं है.


यह भी पढ़ें: MP News: आलू उत्पादन में मध्य प्रदेश को मिला छठवां स्थान, इन जिलों में होता है सबसे अधिक उत्पादन