Longest Flyover In Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में बन रहा सूबे का सबसे लंबा फ्लाईओवर अक्टूबर 2024 तक कंप्लीट हो जाएगा.खास बात यह है कि मदन महल रेलवे स्टेशन पर फ्लाईओवर के निर्माणाधीन 385.5 मीटर लंबे केवल स्टे ब्रिज का 193.5 मीटर हिस्सा रेलवे लाइन के ऊपर बनाया जा रहा है.


रेलवे लाइन के ऊपर यह देश का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज होगा.हालांकि, फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अपने लक्ष्य से एक साल पीछे चल रहा है.इसके एक हिस्से पर ट्रैफिक विधानसभा चुनाव के ठीक पहले चालू कर दिया गया था.


निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षण
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव डी पी आहूजा ने सोमवार (21 मई) जबलपुर में दमोह नाका से मदन महल चौक तक बन रहे प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस मौके पर आहूजा ने फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की सराहना की और इसे अक्टूबर तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिये. 


तकनीकी पहलुओं को समझा बारीकी से
ढाई से तीन घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान आहूजा ने फ्लाई ओव्हर के मदन महल रेलवे स्टेशन के ऊपर बन रहे केबल स्टे ब्रिज का जायजा लिया और इसके तकनीकी पहलुओं को बारीकी से समझा. इसके साथ ही फ्लाईओव्हर के दमोहनाका एक्स्टेंशन के कार्य का भी उन्होंने निरीक्षण किया.


कम्प्लीट हो गया है 50 फीसदी निर्माण कार्य
लोक निर्माण विभाग जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता एस सी वर्मा ने  बताया कि केंद्रीय सड़क निधि से स्वीकृत 6.85 किलोमीटर लंबा यह प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर है. इस फ्लाईओव्हर के दमोह नाका से मदन महल तक के हिस्से का 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. वहीं, दमोहनाका एक्स्टेंशन का 50 फीसदी निर्माण कार्य कंप्लीट हो गया है.


देश का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज होगा
इस दौरान यह भी बताया गया कि मदन महल रेलवे स्टेशन पर फ्लाईओवर के निर्माणाधीन 385.5 मीटर लंबे केवल स्टे ब्रिज का 193.5 मीटर हिस्सा रेलवे लाइन के ऊपर  है. यह रेलवे लाइन के ऊपर देश का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज होगा. इसका लगभग 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. रेलवे लाइन के ऊपर केवल 40 मीटर का निर्माण कार्य शेष रह गया है.


कहा गया नियमित मॉनिटरिंग करने को
प्रमुख सचिव डी पी आहूजा ने केबल स्टे ब्रिज के निर्माण में अपनाई जा रही तकनीक को एक मिसाल बताया. उन्होंने कहा कि जबलपुर में बन रहा फ्लाईओवर गुणवत्ता और तकनीकी के लिये देश भर में जाना जायेगा. उन्होंने दमोह नाका चौक पर फ्लाईओवर एक्स्टेंशन के सेगमेंट निर्माण के निरीक्षण दौरान कांट्रेक्टर को वर्क प्लान के मुताबिक निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये. विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने को भी कहा गया.


इस फ्लाईओवर के एलआईसी से लेकर महानंदा तक के हिस्से पर ट्रैफिक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू कर दिया गया था. यह भी कहा जा रहा है कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अपने लक्ष्य से 1 साल पीछे चल रहा है. दमोहनाका एक्सटेंशन वाले हिस्से का सबसे बुरा हाल है.


ये भी पढ़ें: 'एक्सीलेंस अवार्ड' से सम्मानित है CBI इंस्पेक्टर राहुल राज, भोपाल में रिश्वत लेते हुए हुई थी गिरफ्तारी