Leopard Seen In Indore: इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. इंदौर के रिहायशी इलाके सुपर कॉरिडोर पर स्थानीय लोगों ने एक तेंदुए को देखा है. लोगों के मुताबिक यह तेंदुआ सुपर कॉरिडोर पर स्थित मैदानी इलाके में देखा और उसके बाद टीसीएस कंपनी के परिसर में चला गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने एक तेंदुए को टीसीएस परिसर में जाते हुए देखा है. जैसे ही लोगों ने तेंदुआ देखा, इसकी खबर उन्होंने टीसीएस प्रबंधन तक पहुंचाई. वहीं टीसीएस प्रबंधन की ओर से कंपनी के सभी प्रमुख दरवाजा को बंद कर दिया गया है और तेंदुए की सर्चिंग की जा रही है. फिलहाल तेंदुआ कहां है? यह जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और तेंदुए को ढूंढा जा रहा है.

इससे पहले भी तेंदुआ आया था नजर आपको बता दें कि इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में तेंदुए हैं जो अक्सर भोजन की तलाश में शहरी क्षेत्र में आ जाते हैं. इंदौर के महू में भी इससे पहले तेंदुआ नजर आया था, जिसे वन विभाग ने पकड़ चिड़ियाघर को सौंप दिया था. वहीं उससे पहले देवास में भी एक मानसिक तौर पर बीमार तेंदुआ लोगों के बीच घूमता नजर आया था.

आदिवासी अंचलों में भी बड़ी संख्या में देखे जाते हैं तेंदुए देवास में जो मानसिक तौर पर बीमार तेंदुआ नजर आया था उसका इलाज इंदौर की चिड़ियाघर में किया गया था और उसे वापस देवास भेज दिया गया था. वहीं इंदौर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित आदिवासी अंचलों में भी बड़ी संख्या में तेंदुए देखे जाते हैं जो अक्सर जानवरों को खाने के लिए आते हैं. ऐसे में तेंदुआ लोगों को भी अपना शिकार बनाता है.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की धूम! शिलान्यास के दिन मनाई जाएगी 'राम दिवाली', 11 हजार दीपकों से जगमगाएंगे बाजार