Crime News: कभी सोने कि चिड़िया कहा जाने वाले देश भारत में सोना तस्कर लगातार सोने की तस्करी बेखौफ करते हुए नजर आ रहे है. कभी हवाई मार्ग से सोने कि तस्करी करने वाले इन तस्करों ने अब पुलिस की नजर से बचने के लिए सड़क मार्ग का रुख कर लिया है और सड़क मार्ग से सोने की तस्करी कर रहे है. ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर से सामने आया है.
कार में मिला 7.1 किलो सोने के बिस्कुट
सड़क मार्ग से सोने की तस्करी कर रहे तस्करों को डीआरआई की टीम ने इन्दौर बाईपास के पास पकड़ा. जब कार की तलाशी ली गई तो पहले तो उन्हें कार में से कुछ नहीं मिला. लेकिन ज़ब एक बार फिर बारीकी से कार की जांच की गई तो उसमें एक ख़ुफ़िया डिक्की नजर आई और उसे खोल कर देखने के बाद अधिकारियों को उसमें से लगभग 7.1 किलो सोने के बिस्किट मिले है. जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये से अधिक बताई जा रही है.
सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दरअसल डीआरआई की टीम को सूचना मिली थी कि सोने की तस्करी करने वाले कुछ लोग कार से मुम्बई से इन्दौर के लिए निकले है. सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने ए बी रोड पर एक कार को रुकवाया और उसकी तलाशी ली गई तो उसमे 7.1 किलो सोना ख़ुफ़िया डिक्की में छुपा कर रखा था. डीआरआई की टीम ने सोने को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तो वहीं बताया जा रहा है कि आरोधियों से पूछताछ करने के बाद मुम्बई के एक सोना व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि मिनी मुम्बई कहे जाने वाले शहर इन्दौर में पिछले दिनों से कई अन्य राज्यों के तस्करों और बदमाशों के गिरोह द्वारा अपना गैर कानूनी काम किया जा रहा है. कही ना कही यही वजह है कि मिनी मुम्बई कहे जाने वाले इन्दौर में लगातार अपराधों का आकड़ा बढ़ता जा रहा है.