Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर मोहन यादव सरकार काफी एक्टिव नजर आ रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद इस समिट को लेकर विदेशों का दौरा करके आए हैं. इसके अलावा इस समिट से पहले दिल्ली में सीएम यादव ने एक कार्यक्रम में निवेशकों से मुलाकात की. इस प्रोग्राम में अपोलो हार्ट इंस्टीट्यूट के एमडी प्रोफेसर विवेक गुप्ता ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
इस दौरान प्रोफेसर विवेक गुप्ता ने कहा, "हमारा मकसद यूरोपियन लॉजिस्टिक के हिसाब से हेल्थ केयर और मेडिकल एजुकेशन को बढ़ावा देना है." देश में कई जगह हमारे मेडिकल कॉलेज हैं. अब हम मध्य प्रदेश के तीन शहरों, भोपाल, उज्जैन और इंदौर में निवेश करेंगे. हम मोहन यादव सरकार से अनुरोध कर रहे हैं हमें जमीन उपलब्ध करवाएं ताकी मेडिकल एजुकेशन और मजबूती दे सकें.
सीएम मोहन यादव को दी बधाईप्रोफेसर गुप्ता ने आगे कहा, "इन्वेस्टर्स समिट से ये पता चल जाता है कि कहां जमीन मिलनी हैं. कई तरह के लाइसेंस होते हैं. इससे प्रदेश के विकास को गति मिलती है. मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई देना चाहता हूं कि वह उनको सपोर्ट कर रहे हैं जो कुछ स्पेशल करना चाहते हैं.
'उज्जैन से करेंगे निवेश की शुरुआत'प्रोफेसर विवेक गुप्ता ने ये भी कहा, "हमारे मेडिकल कॉलेज यूरोपियन मॉडल पर बेस्ड हैं. हम मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन से इसकी शुरुआत करेंगे. सीएम मोहन यादव भी उज्जैन से ही आते हैं. हम मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं."
बता दें कि भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट होगा, जिसमें कई बड़े बिजनेसमैन और निवेशक पहुंचेंगे. सीएम मोहन यादव का दावा है कि ये समिट काफी अदभुत होगा.
ये भी पढ़ें