MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में EOW ने ईएलसी चर्च ऑफ एमपी  के बिशप के घर सहित अन्य 5 पदाधिकारियों के घर पर एक साथ 5-6 छापे मारे गए हैं. लगभग 15 गाड़ियों में आकर ईओडब्ल्यू भोपाल की बड़ी टीम ने सभी जगह पर एक साथ घेराबंदी करके छापे मारे हैं. चर्च का लूथरन भवन बंद पाया गया है उसके सामने भी टीम बैठी हुई है. उम्मीद की जा रही है कि लूथरन भवन से सभी संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी हो सकती है. इस संबंध में अभी कोई भी अधिकारी या चर्च के बयान देने के लिए उपलब्ध नहीं है.

हाई  कोर्ट में चल रहा है प्रकरणसीएलसी ऑफ एमपी के खिलाफ लंबे समय से शिकायतों की जांच चल रही थी. हाईकोर्ट में भी अनेक मामलों को लेकर प्रकरण चल रहे हैं. आरोप यह है कि बड़े पैमाने पर चर्च की संपत्ति का दुरुपयोग और फॉरेन करेंसी का गोलमाल किया गया है. प्रारंभिक जानकारी अनुसार यह छापे भी उसी सिलसिले में मारे गए हैं.

Bhopal News: दो भाइयों का अग्निवीर बनने का सपना नहीं हो सका पूरा, दौड़ के दौरान तबीयत बिगड़ने से हुई मौत