MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश की हरसूद (Harsud) विधानसभा सीट से प्रदेश के वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह (Vijay Shah) ने लगातार आठवीं बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. कुंवर विजय शाह यहां से 60 हजार से अधिक मतों से जीत कर एक बार फिर विधानसभा पहुंचे हैं. ऐसे में इस जीत के बाद विजय शाह को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. इस दौरान जब खंडवा स्थित उनके आवास पर किन्नर समाज के लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे, तो वह भी उनके साथ खुशियां मनाने लगे और खुद ढोलक बजाने लगे जिस पर किन्नर नाचने-गाने लगे. 


दरअसल, विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह सोमवार को अपने खंडवा स्थित बंगले पर ही रुके. इस दौरान उनके समर्थकों और चाहने वालों का दिन भर आना जाना लगा रहा. इसके साथ ही किन्नर समाज के लोग भी उनसे मिलने और बधाई देने पहुंचे. इस दौरान जब किन्नरों ने मंत्री को बधाई देते हुए नाचना-गाना शुरू किया, तो विजय शाह भी खुद को रोक नहीं सके और वह भी उनके साथ नाचने-गाने लगे. यही नहीं मंत्री उनसे ढोलक लेकर खुद ही बजाने बैठ गए और किन्नर उनके ढोलक की थाप पर डांस करने लगे.






'पूरी दुनिया को पीएम मोदी का नेतृत्व चाहिए'
वहीं किन्नरों के साथ डांस करने और ढोलक बजाने को लेकर विजय शाह ने कहा, हमने जानबूझकर उनके साथ नाच गाने में हिस्सा लिया, ताकि उनके मन में यह एहसास न हो कि वह हमसे छोटे हैं. मुझे कोई शौक नहीं है ढोलक बजाने का, लेकिन वह मेरी खुशी में शामिल होने आए, मुझे बधाई देने आए, तो मेरा भी फर्ज बनता है कि मैं उनके साथ बैठूं और उनको बराबर का दर्जा दूं. वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए विजय शाह ने कहा, पीएम मोदी का नेतृत्व हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया को चाहिए. आज नरेंद्र मोदी नाम ही काफी है. नरेंद्र मोदी विकास का पर्याय बन चुके हैं, विश्वास का पर्यायवाची बन चुके हैं. हमारे आत्मसम्मान, स्वाभिमान का पर्याय बन चुके हैं और जितनी भी हमारी धार्मिक संस्थाएं हैं उनका मान सम्मान बन चुके हैं. 


राहुल गांधी पर बोला हमला
इस बीच राहुल गांधी पर भी बोलते हुए विजय शाह ने कहा कि दूसरों को पनौती कहते थे, लेकिन सबसे बड़े पनौती तो राहुल गांधी खुद हैं. मैंने कल भी कहा था कि मेरा कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से निवेदन है अगर कांग्रेस पार्टी को चलाना है तो भाई-बहन और परिवार से ऊपर उठकर चलाना पड़ेगा. नरेंद्र मोदी के माफिक सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पैदा करना पड़ेगा. एक परिवार की पार्टी लंबे समय तक नहीं चल पाएगी. थोड़े दिन में इनको भी जहां से आए हैं वहां वापस भागना पड़ेगा. 



MP Election Result 2023: '...इतना कैसे बदल गया वोटिंग पैटर्न?' एमपी में हार के बाद दिग्विजय सिंह का बड़ा सवाल