MP Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को अपनी ही पार्टी के नेताओं के विरोध का सामना सबसे ज्यादा करना पड़ रहा है. इस बीच विधायक मुरली मोरवाल ने दावा किया है कि, मध्य प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर पार्टी पुनर्विचार कर रही है. संभावना है कि, पार्टी का फैसला जल्द ही सामने आएगा. मध्य प्रदेश में कई विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के दावेदार जमकर विरोध कर रहे हैं. बुरहानपुर में बीजेपी के दावेदार हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी प्रकार ग्वालियर में भी मुन्नालाल गोयल के समर्थक बीजेपी प्रत्याशी माया सिंह को टिकट देने का विरोध कर रहे हैं. 

भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि कांग्रेस में भी कई सीटों पर जमकर विरोध हो रहा है. उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से विधायक मूरली मोरवाल का टिकट काट कर नए चेहरे को पार्टी ने मैदान में उतारा है. कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी का विधायक मूरली मोरवाल और उनके समर्थक जमकर विरोध कर रहे हैं. विधायक अपने टिकट को लेकर भोपाल में डटे हुए हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला से मुलाकात की है. 

विधायक मोरवाल ने किया यह दावा

विधायक मुरली मोरवाल ने दावा किया है कि, जब उनकी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला से मुलाकात हुई तो उन्होंने पुनर्विचार का वादा किया है. मोरवाल ने यह भी दावा किया कि बड़नगर ही नहीं मध्य प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों को लेकर पुनर्विचार चल रहा है. हालांकि, पार्टी के प्रवक्ता के के मिश्रा का कहना है कि उन्हें इस मामले में अधिकृत जानकारी नहीं है. 

इन सीटों पर चल रहा है जोरदार विरोध

वहीं उज्जैन जिले की बड़नगर सीट के अलावा मंदसौर की मल्हारगढ़, रतलाम जिले की आलोट व जावरा, धार जिले की बदनावर, धार, मुरैना, गोहद, सुमावली, सेंधवा सहित ग्वालियर-चंबल संभाग की कुछ सीटों पर भी कांग्रेस में विरोध देखने को मिल रहा है. यदि विधायक के दावों पर भरोसा किया जाए तो आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए पार्टी कोई बड़ा निर्णय ले सकती है.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में लड़की का पब्लिक स्टंट कर रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान