MP News: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों अपना दमखम लगाने में जुटी हैं. रविवार को पीयूष गोयल (Piyush Goyal) इंदौर आए थे जिन्होंने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोमवार को इंदौर आ रही हैं. सोमवार दोपहर में उनकी इंदौर के रोबोट चौराहे के नजदीक सभा होगी. 


मध्य प्रदेश की धरती पर प्रियंका गांधी का यह पहला दौरा नहीं है बल्कि मालवा निमाड़ की बात करें तो वहां प्रियंका का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस क्षेत्र में कांग्रेस दमखम से उतरी है और इस बार बीजेपी को शिकस्त देने की तैयारी कर रही है. प्रियंका गांधी के दौरे से पहले  कांग्रेस के कई नेता सभा स्थल पर पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया. नेताओं ने कहा कि प्रियंका गांधी के दौरे के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह है और वह पूरी लगन और मेहनत से कांग्रेस को जिताने में जुटे हुए हैं.


कमजोर सीटों पर कांग्रेस की नजर
कांग्रेस राज्य की उन सीटों पर ध्यान दे रही है जहां पार्टी के लिए मुश्किल पेश आ रही है. इनमें वे भी शामिल हैं जिन्हें बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार उतारने के बाद मैदानी स्तर पर तैयारी कर रही है और वोटिंग से पहले स्टार प्रचारकों को लाकर कांग्रेस की अन्य राज्यों की उपलब्धियां को गिनाने का काम भी किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपने शपथ पत्र में दी गई गारंटियों का भी जिक्र किया है जिसमें बिजली, रोजगार और अन्य मुद्दे शामिल हैं.


प्रियंका के दौरे पर बीजेपी का तंज
प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशियों में भी उत्साह और खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि प्रियंका गांधी के दौरे के बाद क्षेत्र में लगातार कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है. इधर कांग्रेस की सभा पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कटाक्ष किया है. बीजेपी नेता गोविंद मालू ने पूछा है कि प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर तो आ रही है लेकिन वह यह बताएं कि जो अन्य राज्यों में कांग्रेस ने गारंटियां दी थी वह पूरी क्यों नहीं की.


ये भी पढ़ेंMP Election 2023: राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर तंज, बोले- 'उनकी आदत है कपड़े फाड़ने की, सत्ता में आए तो जनता...