MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव में विरोधी नेताओं में सियासी उठा-पटक तो देखने को मिलती है लेकिन जबलपुर (Jabalpur) की पनागर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक के खिलाफ तो सगे भाई ने मोर्चा खोल दिया है. विधायक सुशील तिवारी (Sushil Tiwari) उर्फ इंदु तिवारी पर उनके बड़े भाई राजेंद्र तिवारी (Rajendra Tiwari) ने भ्रष्टाचार समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त और बीजेपी (BJP) के आला नेताओं से करने की बात कही है. वहीं, अपनी सफाई में इंदु तिवारी का कहना है कि बड़े भाई की शिकायत का यह पूरा एपिसोड एक प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है.

जबलपुर की पनागर विधानसभा सीट से विपक्ष से पहले बीजेपी विधायक इंदु तिवारी को खुद अपने सगे बड़े भाई से ही दो-दो हाथ करना पड़ रहा है. विधायक इंदु तिवारी के बड़े भाई राजेंद्र तिवारी ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार,मारपीट और अन्य आपराधिक वारदातों में संलग्न होने का पुलिंदा तैयार कर लोकायुक्त में शिकायत करने की बात कही है. उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाते हुए अपने विधायक भाई को कटघरे में खड़ा किया है. राजेन्द्र तिवारी ने इसकी शिकायत बीजेपी आलाकमान से करते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है.

जब भी चुनाव लड़ता हूं भाई शिकायत लेकर घूमते हैं- सुशीलवहीं,तमाम गंभीर आरोपों पर बीजेपी विधायक इंदु तिवारी ने पलटवार करते हुए स्पष्ट किया कि बड़े भाई की शिकायत का यह पूरा एपिसोड एक प्रॉपर्टी विवाद से प्रेरित है.यह उनका पारिवारिक मसाला रहा है लेकिन संपत्ति विवाद को लेकर उनके बड़े भाई ने एक बार फिर अनर्गल आरोप लगाने का सिलसिला शुरू कर दिया है. विधायक इंदु तिवारी का कहना है कि जब भी वे चुनाव लड़ते हैं या चुनाव नजदीक आता है. उनके बड़े भाई शिकायतों की फ़ाइल लेकर जगह-जगह शिकायत करने लगते हैं. विधायक तिवारी ने कहा कि सभी आरोपों की जांच पड़ताल कई दफा हो चुकी है.

विधायक इंदु तिवारी पनागर विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक हैं. इस बार भी वह टिकिट के दावेदार हैं. कहा जा रहा है कि ऐसे में ऐन चुनाव के वक्त उनके बड़े भाई द्वारा आरोपों की झड़ी से टिकिट पर खतरा आ सकता है.

ये भी पढ़ें- MP News: रतलाम से गिरफ्तार ISIS आतंकी ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया रांची, पूछताछ में खजूरी देवड़ा के राहुल सेन का किया जिक्र