MP Elections 2023 News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर ग्वालियर (Gwalior) आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने पत्रकारों से बात की और कांग्रेस (Congress) द्वारा सरकार बनाए जाने के किए गए दावे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. 


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. किशोर कुमार का गाना पता है न. अरे भइया यह पब्लिक है सब जानती है जो अंदर है वह बाहर है. यही तो अहंकार है कांग्रेस का.जनता जाए भाड़ में, हम तो सरकार बना रहे हैं. फलाने को मंत्री बना रहे हैं, फलाने को कैबिनेट बना रहे हैं. यही अहंकार है जिसका सत्यानाश जनता 17 नवंबर को करेगी.''



कमलनाथ को लेकर यह बोले सिंधिया
ज्योतिरादित्य ने रविवार को एक चुनावी रैली को भी संबोधित किया और कमलनाथ पर हमला बोला. सिंधिया ने कहा, ''कमलनाथ जी की सरकार “तीन सी (3C)” की सरकार थी - कट की सरकार, कमीशन की सरकार और करप्शन की सरकार. जिसने लोगों के साथ वादा खिलाफी की. जब सिंधिया परिवार के मुखिया को ललकारा तो.... समझ गए ना.'' 


सिंधिया और कमलनाथ के बीच बयानों का वार
बता दें कि चुनावी रैली में सिंधिया कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले यह दावा किया था कि कांग्रेस में रहते हुए उनसे पार्टी ने फर्जी सर्टिफिकेट बंटवाए थे. सिंधिया ने कहा, '' किसान माफी योजना और ऋण माफी योजना के 26 लाख फर्जी सर्टिफिकेट बंटवाए मेरे हाथ से भी बंटवाए गए थे. पुरानी कहावत है झूठ बोले कौआ काटे.'' इस पर आगे कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि सिंधिया खुद को कौआ बुलाएं या पीला, जनता सब जानताी है. कमलनाथ ने कहा कि सिंधिया कुछ भी कहें, जनता जानती है कि हमारी सरकार से उन्होंने किस प्रकार के फायदे लिए थे. 


ये भी पढ़ें- MP Election 2023: राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर तंज, बोले- 'उनकी आदत है कपड़े फाड़ने की, सत्ता में आए तो जनता...'