MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अब बहुत कम समय बचा है. ऐसी स्थिति में पितृ पक्ष के दौरान भी टिकट वितरित किया गया. बीजेपी की चौथी लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और उनकी सरकार के दो दर्जन मंत्रियों को टिकट मिला है. इस पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि, पितृ पक्ष में सीएम को टिकट दिया गया है. यह उनका अंतिम कार्यकाल है. अब इसपर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बयानबाजी और पोस्टर जारी करने का सिलसिला तेज हो गया है. कांग्रेस के समर्थन में जारी एक पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आपत्ति जताई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि, कांग्रेस राज्य के चुनाव में हार को भांपकर बौखला गई है. इसी वजह से निचले स्तर पर जाकर भाषा, पोस्टर सहित अन्य हथकंडे अपना रही है. कांग्रेस को इतने निचले स्तर पर नहीं जाना चाहिए. कांग्रेस का यही रवैया उसे अंत तक ले जाएगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्टर को भी ट्वीट किया है. हालांकि, कांग्रेस की ओर से इस पोस्टर को लेकर औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है.
कांग्रेस ने क्या कहा?
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक, कई बार जनता की संवेदना हासिल करने के लिए बीजेपी ही कांग्रेस के नाम से पोस्टर बनाकर वायरल कर देती है. कांग्रेस कभी निचले स्तर पर जाकर राजनीति नहीं करती है. उन्होंने कहा कि हार और जीत का फैसला तो जनता के हाथ में है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को अभी जल्दबाजी करने की बजाय दो महीने इंतजार करना चाहिए. इसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि, अंत किसका हो रहा है. सज्जन वर्मा ने यह भी कहा कि, पितृ पक्ष में शुभ काम नहीं होते हैं. वहीं सज्जन सिंह वर्मा के इशारे से स्पष्ट है कि, कांग्रेस की सूची श्रद्धा के बाद ही आएगी.
अब शिवराज की ढाल बन गए सिंधिया
कांग्रेस में रहकर कभी राहुल गांधी की ढाल बनने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज के खिलाफ एक शब्द सुनने को तैयार नहीं है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव कैंपेन में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बढ़-चढ़कर तारीफ करते देखे गए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को करोड़ों माता और बहनों का आशीर्वाद है, उनकी जीत निश्चित है. इसलिए कांग्रेस आरोप प्रत्यारोप लग रही है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ अब उनके समर्थक विधायक और नेता भी कांग्रेस पर पोस्टर को लेकर हमले बोल रहे हैं.