MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) में शामिल होने वाले नेताओं को पार्टी इनाम स्वरूप बड़ी जिम्मेदारी दे रही है. कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Nisha Bangre) को प्रदेश का महामंत्री नियुक्त करने के साथ ही उन्हें स्टार प्रचारक की भूमिका में शामिल किया है, तो इसी तरह बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा (Jaspal Singh Arora) को भी अब प्रदेश महामंत्री बना दिया है. अपने इस्तीफे को लेकर प्रदेश की सियासत में चर्चा में आईं पूर्व डिप्टी कलेक्टर को निशा बांगरे को कांग्रेस ने बैतूल की आमला सीट से प्रत्याशी तो नहीं बनाया है, लेकिन अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे दी है.
दरअसल, कांग्रेस ने निशा बांगरे को प्रदेश महामंत्री का दायित्व सौपा है. इसके साथ ही उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है. निशा बांगरे अब प्रदेश भर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगी. इधर चार दिन पहले ही कांग्रेस ने सीएम के गढ़ में सेंध लगाई है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले तत्कालीन बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोरा भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. जसपाल सिंह अरोरा सीहोर विधानसभा प्रत्याशी शशांक सक्सेना के साथ जनसंपर्क में जुटे हुए हैं, तो अब कांग्रेस ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.
अरोरा भी बने महामंत्री
बता दें कि, कांग्रेस ने जसपाल सिंह अरोरा को भी प्रदेश महामंत्री बनाया है. प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने जसपाल सिंह अरोरा को महामंत्री बनाने का पत्र जारी किया है. दरअसल, जसपाल सिंह अरोरा ने बीजेपी छोड़ने के बाद कहा था कि, 20 साल हो गए मुझे भारतीय जनता पार्टी में काम करते हुए. मैं कहीं न कहीं दुखी था, क्योंकि मेरा एक भी कार्यकर्ता मंडल में, जिले में बूथ कमेटी में शामिल नहीं किया गया. मैंने दो-दो बार जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव जीता, जिला पंचायत अध्यक्ष रहा, एक बार नगर पालिका अध्यक्ष रहा, लेकिन मुझे पार्टी ने कही भी एडजेस्ट नहीं किया, बल्कि कई जगह मेरी बेइज्जती भी हुई.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: सीएम शिवराज को 11 तो कमलनाथ को 10 प्रत्याशी देंगे चुनौती, ये नेता ठोक रहे चुनावी ताल