MP Election Result 2023: निवर्तमान मुख्यमंत्री और बुधनी से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने भारी मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के विक्रम मस्ताल को 1,04,974 वोटों के अंतर से हराया है. शिवराज सिंह चौहान को कुल 1,64,951 वोट मिले हैं. पारंपरिक सीट बुधनी से लगातार 2006 से सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव जीत रहे है. इससे पहले साल 2006 के बुधनी उपचुनाव में सीए शिवराज ने जीत दर्ज की थी. 


इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार साल 2008, 2013, 2018 और 2023 में बुधनी सीट से विधानसभा चुनाव जीता है. बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने इस बार 11 प्रत्याशी मैदान में थे. जिनमें से पांच का नाता सियासी पार्टियों से और 6 प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में थे. कांग्रेस ने इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने फिल्म एक्टर विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा था. बुधनी विधानसभा सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान को 70 फीसदी से अधिक वोट मिले. दूसरे नंबर रहे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल को महज 25.71 फीसदी वोट ही मिले हैं.


बीजेपी एमपी में प्रचंड बहुमत 
मध्य प्रदेश बीजेपी 82 सीटें जीते ली हैं और 81 सीटों पर आगे चल रही है. इस बार कांग्रेस को प्रदेश भारी नुकसान हुआ. कांग्रेस ताजा अपडेट मिलने तक महज 20 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी है और 46 सीटों पर आगे है. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं, रुझानों और कई सीटों पर स्पष्ट जीत के बाद ये साफ हो गया है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में बहुमत के जादुई आंकडे़ को जल्द पार कर लेगी. 


सीएम शिवराज ने जीत पर क्या कहा?
मध्य प्रदेस में जीत का श्रेय सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी आलाकमान को देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो कार्य हुए हैं उसको प्रदेश में सही ढ़ंग से इंप्लीमेंट किया गया. इसके अलावा प्रदेश में जो योजनाएं बनी जैसे लक्ष्मी बहना से लेकर लाडली बहना, गरीबों, किसानों और भांजे-भांजियों के लिए जो काम किये गए, वो काम जनता के दिल को छू गई. उन्होंने पार्टी के नेताओं का जिक्र करते हुए संबंधित नेताओं के मार्गदर्शन की वजह से चुनाव के अभियान को सही गति और दिशा मिली. मैंने पहले ही कहा था कि बीजेपी मध्य प्रदेश में कंफर्टबल मेजोरिटि के साथ चुना जीतेंगे.


ये भी पढ़ें:


MP Election Result 2023: 'पीएम मोदी नहीं राहुल गांधी हैं बड़ी पनौती', लगातार 8वीं बार जीते शिवराज के मंत्री विजय शाह का तंज