Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.


'विदेशों में नजर आएंगे कमलनाथ-दिग्विजय'
कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया, "बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ रही है. हम जो वादे करते हैं उनको पूरा करते हैं हम कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं करते. बीजेपी को 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी." इसके अलावा इंदौर 1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने दावा किया, "चुनावों के बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का कहीं अता पता नहीं चलेगा यह फिर विदेशों में ही नज़र आएंगे."


कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा पर्चा
बता दें कि इंदौर-1 मध्य प्रदेश की हॉट सीट बन गई है. यहां बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय का मुकाबला कांग्रेस के संजय शुक्ला से होगा. वहीं आज संजय शुक्ला ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. गौलतलब है कि आज मध्य प्रदेश में नामांकन भरने का आखिरी दिन है. 17 सितंबर को यहां मतदान होगा जबकि तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.


संजय शुक्ला ने जीत का किया दावा
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही अपनी जीत का दावा किया. शुक्ला ने कहा, " कैलाश विजयवर्गीय बड़े नेता हैं लेकिन उनका घमंड चूर होने वाला है. मैं इंदौर- 1 का बेटा हूं. मेरे सामने भले ही राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं लेकिन मैं यहां से जरूर चुनाव जीतूंगा."


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: अब नाराज BJP नेताओं को दिया जा रहा दिल्ली आने का निमंत्रण, अमित शाह ने भेजा है बुलावा