MP Business News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण ऑटोमोबाइल से लेकर ज्वेलरी बाजार पर इसका पूरा असर पड़ा है, जबकि मांगलिक कार्यों की वजह से बाजार में सामान की खरीदी की रफ्तार भी थोड़ी बढ़ी है. ऐसा माना जा रहा है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद बाजार में और भी उठाव आएगा. इस दौरान 14 दिसंबर तक बाजार तेजी से ऊपर उठेगा.


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वजह से परिवहन पर रोक लगे होने के कारण बाजार में कई व्यवसायों पर इसका असर पड़ा है. फिलहाल मतदान के बाद गाड़ियों की जांच पड़ताल बंद हो चुकी है, हालांकि अभी आचार संहिता के कारण व्यापार में अधिक उठाव नहीं हुआ है. सोना चांदी व्यवसाय से जुड़े रतलाम के अनिल कटारिया ने बताया कि इस बार बाजार में अधिक उठाव है. शादी विवाह में उपहार देने के लिए जरूरी सामानों की खरीदी तेजी से चल रही है. उन्होंने यह भी बताया कि बाजार धीरे-धीरे ऊपर उठ रहा है. 14 दिसंबर तक बाजार में रौनक रहेगी. उन्होंने अभी बताया कि चुनाव के कारण जरूर दीपावली तक बाजार पूरी तरह ठंडा था. 


'ऑटोमोबाइल्स कारोबार पर चुनाव का असर'
अनिल कटारिया ने बताया कि सोना चांदी का बाजार भी लगभग 25000 करोड़ रुपये का रहता है. इनमें अकेले इंदौर में ही 1000 करोड़ का व्यापार होता है. इस बार जो बढ़ोतरी होना थी वह अभी दिखाई नहीं दे रही है. ऑटो मोबाइल के व्यापार से जुड़े इंदौर के कमल सिंह ने बताया कि इस बार ऑटोमोबाइल्स के धंधे में भी चुनाव का थोड़ा असर जरूर पड़ा है. हालांकि दीपावली पर्व पर जमकर खरीदी हुई है. देवउठनी ग्यारस पर भी कई वाहनों की बुकिंग हो चुकी है. इसके अलावा जिन लोगों को वहां की डिलीवरी देनी है, वह भी शोरूम आ रहे हैं. ऑटोमोबाइल्स बाजार को इस बार काफी उम्मीदें थी मगर उतनी खरीदी बिक्री नहीं हो पाई है.


सिर्फ 65 से 70 फीसदी हो पाया टारगेट पूरा
ऑटोमोबाइल के एक और कारोबारी इंदौर के चेतन थानी ने चर्चा के दौरान बताया कि जिस प्रकार से कोरोना के बाद बाजार में उठाव आया था, उस प्रकार की तेजी इस बार देखने को नहीं मिली है. ऑटोमोबाइल्स व्यापार को उम्मीद थी कि इस बार 20000 करोड़ तक का व्यवसाय होगा, मगर 65 फीसदी से 70 फीसदी ही टारगेट पूरा हो पाया है. अगले महीने 14 दिसंबर तक बाजार में काफी तेजी आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास रहता है, इस दौरान खरीदी कम होती है.


छोटे व्यापारियों के चेहरे पर रौनक
उज्जैन के मेहंदी व्यापारी कमल जैन ने बताया कि कंकू मेहंदी पूजा सामग्री की खरीदी में पहले से उछाल आया है. इस बार व्यापार 20 फीसदी अधिक बूस्ट हुआ है. उन्होंने  बताया कि बाजार में मांगलिक कार्यों के कारण अभी तेजी है. देवास के कपड़ा व्यापारी बृजेश सिंह ने बताया कि कपड़ा बाजार में भी अभी से तेजी देखने को मिल रही है. रेडीमेड कपड़ा बाजार में खरीदी अच्छी हो रही है. हालांकि महिलाओं के वस्त्रों की खरीदी पुरुषों की तुलना में इस बार थोड़ी मंदी है. 


ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को मिली सेवावृद्धि? खबरों के बीच चुनाव आयोग ने किया खंडन