MP Elections 2023: एमपी के निमाड़ क्षेत्र में पीएम मोदी आज भरेंगे चुनावी हुंकार, खंडवा में आम सभा को करेंगे संबोधित
MP Elections: खंडवा के छैगांव में हो रही पीएम की सभा के दौरान निमाड़ की 12 विधानसभा सीटों के बीजेपी प्रत्याशी पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे.

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा धीरे-धीरे चढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार यानी 5 नवंबर को खंडवा में एक आम सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि, इस विधानसभा चुनाव के दौरान निमाड़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा होगा. पीएम मोदी के इस चुनावी दौरे के जरिए बीजेपी अपने चुनावी नारे 'एमपी के मन में मोदी' को सफल बनाने की पूरी कोशिश करेगी.
दरअसल, खंडवा के छैगांव माखन क्षेत्र में हो रही प्रधानमंत्री की सभा का असर निमाड़ की 12 विधानसभा सीटों पर देखने को मिल सकता है. हालांकि, बीजेपी ने प्रदेश में अब तक औपचारिक रूप से अपने किसी भी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया है, लेकिन चुनाव जीतने के लिहाज से प्रदेश की हर एक सीट पर फोकस करना जरूरी है. ऐसे में बीजेपी यहां किसी भी तरह का जोखिम लेने से बच रही है.
12 विधानसभा के प्रत्याशी पहुंचेंगे
बताया जा रहा है कि, छैगांव में हो रही पीएम की सभा के दौरान निमाड़ की 12 विधानसभा सीटों के बीजेपी प्रत्याशी पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे. वहीं सभा को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल ने बताया कि, प्रधानमंत्री की सभा में पूरे निमाड़ क्षेत्र के गांव–गांव से लोग पहुंचने वाले हैं. इसको लेकर हमारे कार्यकर्ताओं ने घर–घर जाकर जनता से संपर्क किया है. वहीं खंडवा से बीजेपी के मीडिया प्रभारी मंगलेश तोमर ने बताया कि, दादा धुनी वाले की नगरी खंडवा में हमारे सच्चे राष्ट्र नायक और हमारे मार्गदर्शक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खंडवा आ रहे हैं.
एक लाख लोगों के पहुंचे की संभावना
मंगलेश तोमर ने सभा के स्थान के चयन को लेकर कहा कि, छैगांव माखन इसलिए चुना गया है कि यह सभी विधानसभाओं का सेंटर पॉइंट है और इस सभा में सभी विधानसभाओं के प्रत्याशी सहित पीएम मोदी के फैन और मतदाता जो उन्हें सुनना चाहते हैं उन सभी की सुविधाओं को देखते हुए चुना गया है. तोमर ने बताया कि, प्रधानमंत्री की सभा में करीब 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद है जो कि निमाड़ के चारों जिलों से आएंगे.
पीएम मोदी की सभा को लेकर ट्रैफिक में किया गया बदलाव
रविवार की सुबह 10:00 बजे से खंडवा से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों (माल वाहक) को डुल्हार होकर आना-जाना होगा.
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के समय सुरक्षा की दृष्टि से छैगांव के मुख्य मार्गों का ट्रैफिक 15 मिनट के लिए रोका जाएगा. हालांकि, इस दौरान शेष यातायात व्यवस्था यथावत रहेगी.
यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
खंडवा से छैगांव माखन सभा में आने वाले वाहन रॉयल कोल्ड स्टोरेज और भगवती टाउनशिप में पार् किए जाएंगे.
पंधाना, बोरगांव, डुल्हार से आने वाले वाहन छैगांव मंडी में पार्क किए जाएंगे.
सनावद, बडवाह, मांधाता धनगांव, देशगांव से आने वाले वाहन कन्या छात्रावास के सामने मैदान में पार्क किए जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















