Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर एक निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस बार दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ के समर्थकों के टिकट काटकर उन्हें ही पीस दिया. वहीं कांग्रेस ने सीएम शिवराज के इस बयान का पलटवार किया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कमलनाथ बार-बार बयान देते हैं कि उनकी चक्की बहुत बारीक पिसती है लेकिन इस बार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया. कमलनाथ के समर्थकों के टिकट काट दिए गए हैं. अब कमलनाथ दिग्विजय सिंह का कुर्ता फाड़ने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री के बयान पर जवाब दिया है.
कांग्रेस ने किया पलटवारसीएम शिवराज के बयान का पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा, "2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी, उस समय कुछ लोग कमलनाथ की चक्की में पिसने से बच गए थे. इस बार उनकी मुराद भी पूरी कर दी जाएगी. साल 2018 के चुनाव में कमलनाथ की चक्की ने भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कस दी थी. इस बात का डर अभी से माफियाओं को लग गया है कि कमलनाथ की सरकार आने वाली है, इसलिए बयानों की बाढ़ आ रही है."
बीजेपी के सीएम फेस को लेकर उठाए सवालप्रवक्ता केके मिश्रा ने यह भी सवाल उठाया कि कांग्रेस मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में कमलनाथ को आगे कर चुकी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक मुख्यमंत्री के चेहरा का ऐलान क्यों नहीं किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस बात का भी जवाब देना चाहिए सरकारी इश्तहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा तो आगे रखा गया है, मगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चेहरा कहां गायब हो गया है? उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की चक्की मध्य प्रदेश में किसे पीस रही है, इसका जवाब भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देना चाहिए.
ये भी पढ़ें