PM Modi Jabalpur Visit: चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. एक दिन पहले यानी 2 अक्टूबर को ही पीएम मोदी ग्वालियर आए थे, जबकि अब दो दिन बाद 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर एसपीजी टीम शहर में आ गई है. एसपीजी के अधिकारियों ने शहर में एयरपोर्ट सहित कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.
बता दें कि, प्रधानमंत्री के 5 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने शहर को नो फ्लाई जोन घोषित करने का आदेश जारी किया है. चार अक्टूबर बुधवार सुबह 10 बजे से 5 अक्टूबर गुरुवार रात 11 बजे तक ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून सहित अन्य उड़ने वाले उपकरणों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.
एसपीजी ने लिया जायजा
वहीं अगर कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डुमना एयरपोर्टर, गैरीसन ग्राउंड स्थित आमसभा स्थल, सर्किट हाऊस एक, एमईएस रेस्ट हाऊस नो फ्लाई जोन में शामिल रहेंगे. डुमना एयरपोर्ट से गैरीसन ग्राउंड तक 15 किलोमीटर की परिधी में इन उपकरणों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी (स्पेशन प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम शहर में तैनात हो गई है.
एसपीजी टीम ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एसपीजी के अधिकारी और जवान कार्यक्रम स्थल गैरीसन ग्राउंड पहुंचे और व्यवस्थाएं देखी. प्रधानमंत्री के कारकेट में बुलेट प्रूफ वाहन होगा. वहीं जैमर, बम डिस्पोजल एंड डिफ्यूज स्क्वाड, डॉग स्क्वाट, एंबुलेंस, फायर बिग्रेड के वाहन भी होंगे.
10 साल में 35वां दौरान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जिनके दिल में मध्य प्रदेश रच बस गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश से इतना लगाव हो गया है कि वे 10 साल के कार्यकाल में 34 बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ चुके हैं. इन 34 दौरों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के 24 जिलों में आ चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी का जबलपुर में 35वां दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी अब तक मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, रीवा, शहडोल, उज्जैन, श्योपुर, खरगोन, रतलाम, होशंगाबाद, सीधी, जबलपुर, धार, विदिशा, छतरपुर, मंदसौर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, राजगढ़, टेकनपुर, अमरकंटक, महू, सीहोर व खंडवा जिले में आ चुके हैं. इनमें उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर क्षेत्रों में पीएम मोदी के सर्वाधिक दौरे हुए हैं.