MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव में नामांकन जमा करने के लिए अब महज आठ दिन ही शेष रह गए हैं, लेकिन इन आठ दिनों में तीन दिन छुट्टी रहेगा. ऐसे में प्रत्याशियों को केवल पांच दिन ही नामांकन जमा करने के लिए मिलेंगे. इधर नामांकन जमा करने के पहले दिन 21 अक्टूबर को 17 उम्मीदवारों से 20 नामांकन फार्म जमा हुए हैं, जबकि अगले दिन रविवार आ गया. अब आज नामांकन जमा करने का दूसरा दिन है.


 बता दें कि, निर्वाचन आयोग ने विधानसभा उम्मीदवारों के लिए नामांकन जमा करने के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक का दिन निर्धारित किया है. इन 10 दिनों में चार दिन का अवकाश हैं, ऐसे में नामांकन जमा करने के लिए उम्मीदवारों को छह दिन ही मिल रहे हैं. जबकि दो दिन बीत गए हैं, अब आठ दिनों में केवल पांच दिन ही नामांकन फार्म जमा हो सकेंगे. 


आज जमा होंगे फॉर्म, कल फिर अवकाश
दरअसल, विधानसभा उम्मीदवारों के नामांकन फार्म आज जमा होंगे, जबकि कल दशहरा की छुट्टी रहेगी. इसके बाद 25 अक्टूबर, 26 और 27 अक्टूबर को नामांकन फार्म जमा होंगे, जबकि 28-29 अक्टूबर को शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा. वहीं 30 अक्टूबर सोमवार को नामांकन फार्म जमा करने का अंतिम दिन रहेगा.
 
पहले दिन जमा हुए 20 नामांकन
चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 21 अक्टूबर को प्रदेश में 17 अभ्यर्थियों ने 20 नामांकन जमा किए हैं. इसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 ग्वालियर, विधानसभा क्षेत्र बामोरी क्रमांक-28 से 1 और विधानसभा क्षेत्र गुना 1-1, विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर से 1, विधानसभा क्षेत्र खुरई से 2, विधानसभा क्षेत्र सागर से 1, विधानसभा क्षेत्र दमोह से 1, विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट क्रमांक-61 जिला सतना से 3, विधानसभा क्षेत्र सिरमौर क्रमांक-68 जिला रीवा से 1 फार्म जमा हुए. 


वहीं विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ क्रमांक-89 जिला उमरिया से 1, विधानसभा क्षेत्र लखनादौन क्रमांक-117 जिला सिवनी से 1, विधानसभा क्षेत्र विदिशा क्रमांक-144 और विधानसभा क्षेत्र बासौदा क्रमांक-145 से 1-1, विधानसभा क्षेत्र भोपाल मध्य क्रमांक-153 जिला भोपाल से 1, विधानसभा क्षेत्र महेश्वर क्रमांक-183 जिला खरगोन से 1, विधानसभा क्षेत्र देपालपुर क्रमांक-203 और विधानसभा क्षेत्र सांवेर क्रमांक-211 से 1-1 नामांकन प्राप्त हुआ है.



ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में लड़की का पब्लिक स्टंट कर रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान