Kailash Vijayvargiya on MP Election 2023: मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय चुनाव प्रचार के दौरान अपने बयानों को लेकर आए दिन चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी नेता ने कहा कि, चाहे राहुल गांधी हो या प्रियंका गांधी इन लोगों के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ और नहीं है. पिछले चुनाव में भी राहुल गांधी ने किसानों, दुध उत्पादकों और सहकारी क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को धोखा दिया था. उसी तरह एक बार फिर कांग्रेस सबको धोखा देने जा रही है.

वहीं मध्य प्रदेश में जब से विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा हुई है हर पार्टी चाहती है कि, उसकी ही सरकार बने. मध्य प्रदेश में दो प्रमुख दल हैं, जिनमें भाजपा और कांग्रेस है उम्मीदवारों की घोषणा में कांग्रेस अभी पिछड़ी हुई है तो बीजेपी ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शुमार है लिस्ट जारी करने के बाद से ही कैलाश विजयवर्गीय अपने विधानसभा क्षेत्र-1 में एक्टिव हो चुके हैं और चुनाव प्रचार कर रहे हैं. प्रचार के दौरान कैलाश विजयवर्गीय का दर्द बार-बार उभर कर सामने आ रहा है. वह यह बात कह रहे हैं कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी का आदेश है इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं. नागदा में एक पार्टी के कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह बात कही.

कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा?कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सारे निर्णय अपने पक्ष में थोड़े ही होते हैं जो हम सोचते हैं वह थोड़ी ही होता हैं. मैं आपको फिर रिपीट कर रहा हूं कि, मेरी लड़ने की एक परसेंट भी इच्छा नहीं थी. मैं कोई डरता थोड़ी हूं कि, चुनाव लड़ूंगा तो हार जाऊंगा. मैं आज क्षेत्र में नहीं जाऊं तो भी 50000 वोट से जीत जाऊंगा, क्योंकि मैं थोड़ी लड़ता हूं कार्यकर्ता लड़ते हैं, कार्यकर्ता जीतेंगे.

'पार्टी के कहने से लड़ रहा हूं चुनाव'बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, कैलाश विजयवर्गीय क्या है? आपमें और कैलाश विजयवर्गीय में क्या अंतर है? कोई नहीं है. पार्टी ने कमल का फूल हाथ में दे दिया मैं 50000 या इससे ज्यादा वोटो से जीतूंगा चाहे क्षेत्र में जाऊं या ना जाऊं. मैं पूरे प्रदेश में घूम लूंगा उसके बाद भी क्षेत्र में जाऊं या ना जाऊं तब भी 50000 वोट से जीतूंगा. मैंने कहा मुझे संगठन का काम करना है मध्य प्रदेश में सरकार बनानी है. मुझे पूरे प्रदेश में घूमना है, आप मुझे चुनाव मत लड़वाओ, बोले नहीं आपको चुनाव लड़ना है तो लड़ लिए. पार्टी जो आपको आदेश दे उसका पालन करना है. 

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: प्रियंका गांधी और कमलनाथ कल मंडला में भरेंगे चुनावी हुंकार, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल