MP Election 2023: संजय शुक्ला को 'राम' और कैलाश विजयवर्गीय को 'रावण' दिखाने वाले युवक पर आई मुसीबत, दर्ज हुआ केस
MP Election 2023: आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया पर विवादास्पद वीडियो प्रसारित किए जाने से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और विजयवर्गीय की छवि भी खराब हुई.

Kailash Vijayvargiya Viral Video: मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में इंदौर-1 से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को लंकापति रावण और उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) को भगवान राम के रूप में दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. अब इस वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता आशीष द्विवेदी और हर्षल सिंह रघुवंशी ने शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच व्हाट्सएप पर 'सियासी दांव-पेंच' नाम के ग्रुप में 24 अक्टूबर को दशहरे पर एक वीडियो साझा किया. उन्होंने बताया कि एक टेलीविजन धारावाहिक के राम-रावण युद्ध के दृश्य से जुड़े इस वीडियो में कथित तौर पर काट-छांट करके रावण और राम के चेहरों पर क्रमश: विजयवर्गीय और शुक्ला की तस्वीरें लगा दी गई थीं.
व्हॉट्सएप पर वीडियो शेयर करने वाले व्यक्ति को खोज रही पुलिस
अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो को लेकर उस मोबाइल नम्बर के धारक के खिलाफ गुरुवार रात केस दर्ज किया गया है, जिसके इस्तेमाल से यह विवादास्पद वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया. उन्होंने बताया कि यह केस, भारतीय दंड विधान की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य), धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जान-बूझकर कहे गए शब्द), धारा 500 (मानहानि) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत दर्ज की गई है. तकनीकी जांच के जरिये आरोपी की पहचान की जा रही है.
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया पर विवादास्पद वीडियो प्रसारित किए जाने से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और विजयवर्गीय की छवि भी खराब हुई. पुलिस के मुताबिक, व्हाट्सएप के एक अन्य समूह में यही विवादास्पद वीडियो साझा करने के खिलाफ बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ की ओर से एरोड्रम थाने में भी शिकायत की गई थी. इस शिकायत पर थाने में राकेश नाम के व्यक्ति के खिलाफ असंज्ञेय अपराध की सूचना रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें:MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के बीच उमा भारती चलीं हिमालय, भाई शिवराज को थमाई पांच मांगों की लिस्ट
Source: IOCL





















