MP Elections 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद रविवार को सबकी नजरें वोटिंग पर टिकी हैं. सुबह आठ बजे से काउंटिंग  शुरू होगी. मतगणना शुरू होने से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक ट्वीटकर पार्टी के सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि मतगणना केंद्र पर कांग्रेस (Congress) के सभी एजेंट पूरी तरह से अलर्ट रहें और निष्पक्ष म​तगणना करवाएं. 


कांग्रेस नेता ने दिग्विजय सिंह ने सोहित मिश्रा नामक यूजर के ​ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पोस्ट एक्स में लिखा है कि आदिवासियों का हक छीना जा रहा है. कांग्रेस पार्टी और अगाड़ी गठबंधन को उनके हक की लड़ाई लड़ने की जरूरत है. 


MP कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं से की ये अपील


एमपी कांग्रेस ने भी एक ट्वीट में लिखा है कि आज हमारा मध्य प्रदेश बीजेपी के जंगलराज से मुक्त होने जा रहा है. मध्य प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता ने खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने के लिए पंजे के निशान पर मुहर लगाकर बदलाव की नींव रखी है. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि आज मतगणना पर पैनी नजर रखें और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित कराकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर मौजूद रहें और अपने प्रत्याशियों की विजय यात्रा के सहयोगी और साक्षी बनें. कांग्रेस के पोस्ट में ये भी कहा गया है कि साथियों आपकी आज की सजगता और कर्मठता ही मध्य प्रदेश के कल को संवारने की शुरूआत होगी. हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.


किसकी बनेगी सरकार?


बता दें कि विगत 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर वोटिंग हुई थी. रविवार को कुछ देर बाद काउंटिंग शुरू होने वाली है. एमपी चुनाव को लेकर अलग-अलग एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई गई है. 


MP Election Result 2023 Live: नतीजों से पहले दिल्ली में कांग्रेस का जश्न, भगवान राम के पोस्टर लगा लिखा- राहुल-प्रियंका का खेल, BJP की बना दी रेल