MP Assembly Election 2023: स्वच्छता के बाद अब इंदौर को स्वास्थ्य की राजधानी बनाने की पहल शुरू हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन पर इंदौर की एक दो और तीन नंबर विधानसभा में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य कुंडली बनाने की शुरुआत की गई है. 


जब से कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) इंदौर की विधानसभा 1 के प्रत्याशी बनाए गए हैं, तब से विरोधी खेमे में हलचल मची हुई है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस का संजय शुक्ला भी विजयवर्गीय से कमतर नहीं आकर जा रहे हैं. दरअसल संजय शुक्ला पिछले पांच सालों से यहां विधायक हैं और इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कई काम कराए हैं.


कांग्रेस की कथा vs बीजेपी का स्वास्थ्य शिविर 


संजय शुक्ला की बात करें तो इस बार संजय शुक्ला कथा के जरिए लाखों लोगों की भीड़ जुटाना की कोशिश में है. भीड़ का वोट में कन्वर्ट करने के लिए संजय शुक्ला पूरा जोर लगा रहे हैं इसके लिए घर-घर निमंत्रण भी दिया गया है और कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से प्रयास कर रहे हैं. वहीं विधानसभा एक में एंट्री करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य कुंडली बनाना शुरू कर दी है और अब इस विधानसभा में भी स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा इसकी शुरुआत करते हुए विजयवर्गीय की टीम ने यहां घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें मेगा हेल्थ कैंप में आकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने की बात कही है. 


स्वस्थ इंदौर मिशन की शुरुआत


विधानसभा क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला और विधानसभा क्रमांक तीन के विधायक आकाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र में तीन से 8 अक्टूबर तक स्वस्थ इंदौर मिशन की शुरुआत हुई है. जहां डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ घरों में जाकर मरीज के निशुल्क स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. इधर 8 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मां कनकेश्वरी मैदान पर किया जाएगा. इसके तहत विधानसभा में आने वाले एक-एक घर के सदस्य की न केवल स्वास्थ्य कुंडली बनेगी बल्कि उनका निशुल्क उपचार भी मुकम्मल किया जाएगा. देश में इतने बड़े स्तर पर अभी तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नहीं किया गया है. 


1000 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम तैयार


आपको बता दें कि इंदौर में लगभग 1000 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ घर-घर जाकर एक मोबाइल ऐप के जरिए परिवार के हर सदस्य की स्वास्थ्य की जानकारी ले रहा है और उनके स्वास्थ्य कुंडली बना रहा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में स्वस्थ इंदौर की शुरुआत हो रही है. 8 अक्टूबर तक इन विधानसभाओं में डॉक्टर, अस्पताल का स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ और बीजेपी के कार्यकर्ता स्वास्थ्य दूत बन कर घर-घर जाएंगे इसकी शुरुआत विधानसभा 1 में भी की गई है जहां पर लोगों के घरों तक जाकर उनके स्वास्थ्य कुंडली जांची जा रही है.


ये भी पढ़ें: MP News: रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर जबलपुर पहुंचे पीएम मोदी, 12 हजार करोड़  परियोजनाओं का किया शिलान्यास