MP Congress on BJP Vikas Yatra: कांग्रेस ने कहा है कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी विकास यात्रा की शुरुआत से पहले भिंड जिले की समस्याओं का समाधान करें. कांग्रेस ने मांग की है कि शिवराज सरकार की कथित विकास यात्रा अगर सरकारी यात्रा है तो भाजपा के पदाधिकारी एवं भाजपा के झंडे विकास यात्रा में नजर नहीं आएं.
सरकारी खर्च पर निकल रही भाजपा की विकास यात्रा की निंदा
विपक्षी दल का आरोप है कि शिवराज सरकार जनता की मेहनत की कमाई से प्राप्त टैक्स के पैसों को सरकारी विकास यात्रा के नाम पर स्वाहा किया जा रहा है. भाजपा के प्रचार के लिए सरकारी तंत्र का उपयोग करके मुख्यमंत्री नई परिपाटी की शुरुआत कर रहे हैं. कांग्रेस ने सरकारी खर्च पर निकल रही भाजपा की विकास यात्रा की कड़ी निंदा की है.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव ने सीएम से मांगा सवालों का जवाब
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि शिवराज सरकार की सरकारी विकास यात्रा ही भाजपा की विनाश यात्रा साबित होगी. भिंड से मुख्यमंत्री को सरकारी विकास यात्रा की शुरुआत करने के पूर्व इन सवालों के जवाब देना चाहिए. विकास यात्रा की शुरुआत करने से पहले मुख्यमंत्री भिंड जिले की सरकारी योजनाओं की बदहाली पर जवाब दीजिए.
1. कुपोषण एवं एनीमिया भिंड जिले में लगातार बढ़ रहा है. शिशु मृत्यु दर भी लगातार बढ़ रही है लेकिन सरकारी विकास यात्रा निकाल रहे हैं क्यों, जवाब दें?
2 स्वास्थ्य सेवाएंं बदहाल हैं. भिंडे जिले में एम्बुलेंस भी उपलब्ध नहीं है. मरीजों क्यों को ठेले पर लेकर जाना पड़ता है. भिंड जिले में लहार हॉस्पिटल के स्वास्थ्य अधिकारी मरीजों को दवाइयां उपलब्ध नहीं कराते हैं. सरकारी दवाएं चोरी से बेच दी जाती हैं. मरीज परेशान होते रहते हैं. क्यों ?
3. भिंड जिले में 72 गांवों में खारा पानी की समस्या है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. भिंड जिले की जनता पीने के पानी को तरस रही है, क्यों जवाब दें?
4.भिंड में 368 करोड़ की लागत से बनने वाला सीवर लाइन प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. दो साल में भी काम नहीं किया गया. जनता गंद में रहने को मजबूर है, क्यों ?
5. भिंड जिले में करोड़ो की पेयजल योजना का कार्य आज तक पूर्ण नहीं किया गया. पेयजल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. जनता शुद्ध पेयजल को तरस रही है, क्यों ?
6. भिंड जिले मे कनेरा सिंचाई परियोजना द्वारा 100 गांवों को सींचने वाली परियोजना का शिवराज सरकार द्वारा शिलान्यास के बाद भी आज तक परियोजना पूर्ण नहीं की गई है. फूप में अंत्योदय मेले मुख्यमंत्री ने सालों पूर्व शिलान्यास किया था क्यों ?
7. पीएम आवास योजना में गरीबों के लिए मकान बनाए गए थे लेकिन भाजपा के दबंगों ने इन मकानों पर कब्जा करके ताले लगा दिए हैं. भिंड जिले का गरीब आज भी बेघर है. गरीबों को मिलने वाला अनाज भी यही लोग हासिल कर लेते हैं. भिंड का गरीब आज भी सरकारी अन्न के लिए तरस रहा है क्यों ?
8. भिंड जिले में सरकारी स्कूल बदहाल है. शिक्षक स्कूलों में पढ़ाने मात्र दस दिन भी नहीं पहुंचते हैं. शिक्षा तंत्र फेल है. सिर्फ बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जाती है. क्यों ?
9. भिंड जिले में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. अपहरण एवं फिरौती वसूलने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भिंड जिले में डकैतों के गैंग सक्रिय हो गए हैं क्यों ?
10. भिंड जिले के अनेक गांवों में अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम नहीं है. जनता को खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ता है. ग्राम इटाई की एक तस्वीर भिंड जिले में शिवराज सरकार को शर्मसार करेगी जहां पानी में बरसाती तानकर अंतिम संस्कार किया गया था. लेकिन सरकारी विकास यात्रा निकाल रहें हैं क्यों ?
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव यादव ने आरोप लगाया हैं कि विकास यात्रा के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग करके भाजपा का चुनावी प्रचार किया जा रहा है. विकास यात्रा की शुरुआत करने वाले भिंड जिले की इतनी दयनीय परिस्थिति है तो प्रदेश के अन्य जिलों की कितनी दुर्दशा हो रही है, इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है. प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रियों एंव भ्रष्ट नौकरशाहों के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए विकास यात्रा की जगह भ्रष्टाचार से प्रदेश बचाओ यात्रा निकालना चाहिए.
सरकारी विकास यात्रा में भाजपा के झंडे नेता एवं कार्यकर्ता के लिए भोजन का आयोजन करने की योजना यह दर्शाती है कि भाजपा के लिए सरकारी खजाना लूटा जा रहा है. मुख्यमंत्री इन सवालों के जवाब तथ्यात्मक तौर पर अगर नहीं दे सकते हैं तो विकास यात्रा सरकारी खर्च पर निकालने का नैतिक अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें :-MP Election 2023: बीजेपी और कांग्रेस के भाग्य का फैसला करेगा दलित और आदिवासी वोट बैंक, ग्वालियर बना राजनीति का शक्ति केंद्र