Madhya Pradesh Elections 2023: आम आदमी पार्टी ने जगतार सिंह दियालपुरा और रजनीश कुमार दहिया को मध्य प्रदेश का सह-प्रभारी और अमोलक सिंह और अमृतपाल सिंह सुखानंद को छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी नियुक्त किया है. इन दोनों ही राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी तो छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है. इन दोनों ही राज्यों की राजनीति में आम आदमी पार्टी तीसरी ताकत बनने की कोशिश में है. 

कौन कौन बनाए गए हैं सह प्रभारी

छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी नियुक्त किए गए अमोलक सिंह और अमृतपाल सिंह सुखानंद पंजाब के विधायक हैं. मध्य प्रदेश के सह प्रभारी बनाए जगतार सिंह दियालपुरा और रजनीश कुमार दहिया भी पंजाब से विधायक हैं.