Chhatarpur Girls Hostel: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में एक सरकारी गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) के वॉशरूम में कथित तौर पर झांकने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. छात्राओं ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं देखी हैं, लेकिन वह लोगों की पहचान नहीं कर सकीं. छतरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह (Vikram Singh) ने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों का एक समूह थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आया था, जो उनके वॉशरूम में झांकता था.

ताजा मामले में हॉस्टल से सटे एक स्थानीय किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से व्यक्ति की पहचान की गई. शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की, जिसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने उसकी पहचान नितेश करोसिया के रूप में की, और उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह पूरा मामला शुक्रवार का है और बताया जा रहा है कि आरोपी युवक होमगार्ड कार्यालय के कर्मचारी का बेटा है और अक्सर होमगार्ड कार्यालय से सटे सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर एक लड़की को परेशान करता था. 

ये भी पढ़ें- Ujjain सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद आठवीं की 4 छात्राएं भागी, तीन लड़के हिरासत में

देश के अलग-अलग राज्यों में आ चुके हैं ऐसे मामले

फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. आपको बता दें कि पिछले महीने चंडीगढ़ में एक छात्रा का एक एसएमएस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने सार्वजनिक आक्रोश फैला दिया था. इसी तरह की एक घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी सामने आई थी, जहां छात्राओं ने शिकायत की थी कि कुछ लोग उनके छात्रावास के शौचालय में झांकते हैं.