MP Covid-19 Guidelines: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Covid-19) की रफ्तार कम होने के बाद प्रदेश सरकार (state government) ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू (night curfew) हटा लिया जाएगा.



त्योहारों में न करें लापरवाही
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के कार्यालय ने मंगलवार दोपहर को एक ट्वीट में कहा, " प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रण में है. कोविड-19 की संक्रमण दर घटकर एक प्रतिशत से भी कम हो गई है. इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज मध्यरात्रि से रात का कर्फ्यू हटाया जा रहा है.'' हालांकि उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों (sanctions) को वापस लेने के बावजूद लोगों को कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार को अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में होली, रंगपंचमी और अन्य त्योहार मनाते समय लापरवाह नहीं होना चाहिए.


MP Class 5 & 8 Exams 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड ने 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइंस, यहां जानें जरूरी बातें



राज्य में मिले 521 नए कोरोना मरीज
ओमीक्रोन संस्करण के मामलों में वृद्धि के कारण पिछले साल दिसंबर में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया था. राज्य में लगाए गए महामारी के अन्य सभी प्रतिबंधों को पहले ही वापस ले लिया गया है. मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 521 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,35,808 हो गई है पिछले 24 घंटे में प्रदेश में दो और लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है तथा इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,719 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.  मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 47 और भोपाल में 103 नए मामले दर्ज किए गए हैं.


यह भी पढ़ें-


MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मंगलवार को मिले 521 नए कोरोना मामले, दो मरीजों की हुई मौत