Coronavirus in Indore: प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) से पहले इंदौर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. करीब एक माह बाद कोरोना का नया मरीज मिला है. शुक्रवार को रेंडमली 152 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे.


स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रोजाना जारी किए जाने वाले मेडिकल बुलेटिन में एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमण का पहला मामला मिलने के बाद शिवराज सरकार की चिंता बढ़ गई है. जनवरी माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने जा रहा है.


प्रवासी भारतीय सम्मेलन से पहले कोरोना की दस्तक


सम्मेलन में 60 देशों के 6000 से ज्यादा नागरिक शामिल होने वाले हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. इंदौर स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी से लड़ने के लिए तैयारी का दावा करता है. स्वास्थ्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी एस सेतिया ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर पर्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं. कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी देखी गई थी.


अब ऑक्सीजन प्लांट लगने से कमी दूर कर ली गई है. दवाई, सेनेटाइजर, मास्क, पीपीई किट भी पर्याप्त मात्रा में हैं और जरूरत की पूर्ति के लिए ब्लॉक स्तर पर सप्लाई किया जा रहा है.


जांच के लिए रेंडमली 152 सैंपल में एक पॉजिटिव


शहर में 12 सेंटर पर कोवैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं. कोविशील्ड की वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं हैं. उम्मीद है आने वाले दिनों में वैक्सीन की खेप भी आ जाएगी. फिलहाल 100 से 150 लोगों का रोजाना सैंपल लिया जा रहा था. अब स्थिति को देखते हुए प्रतिदिन 4 से 5 हजार तक सैंपल लिया जाएगा. मंशा है कि जल्द से जल्द कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की जा सके. मध्यप्रदेश का इंदौर शहर महामारी की पहली और दूसरी लहर में कोरोना का एपिसेंटर रहा था.


काफी समय से दवा किया जा रहा था कि इंदौर शहर कोरोना मुक्त हो चुका है. एक बार फिर कोरोना की आमद शहर में हो गई है. शुक्रवार को एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है. इंदौर जिले में महामारी की दोनों लहरों के दौरान कुल 1469 लोगों की जान जा चुकी है. जनवरी माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर सम्मिट जैसे विशाल आयोजन होने हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होने वाले हैं.


MP Corona Update: कोरोना के नए वैरियंट की आहट के साथ अलर्ट हुई एमपी सरकार, चिकित्सा मंत्री ने लैब का किया निरीक्षण