Indore Coronavirus Update: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार को कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं, मंगलवार को 10 पॉजिटिव मामले मिले थे. आंकड़े  बताते हैं कि पिछले एक हफ्ते से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दरअसल, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर कोरोना की पहली लहर से ही राज्य का हॉट स्पॉट माना जाता रहा है. कोरोना काल ने इंदौर शहर में जमकर तांडव मचाया था. 


सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस ने अब तक 1470 इंदौर वासियों की जान ले चुका है. वहीं, एक बार फिर अप्रैल महीने की बढ़ती गर्मी से तेज अपने कदम रखते हुए कोरोना ने देश-प्रदेश के साथ इंदौर में भी अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं. पिछले हफ्ते भर से हर दिन 6-7 मरीज मिल रहे थे, जबकि मंगलवार को 10 और बुधवार को यह आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया. वहीं, अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगभग डेढ़ साल के बाद एक बार फिर 50 पार कर गई है.


7 साल के बच्चे से लेकर 85 साल के बुजुर्ग
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सेतिया द्वारा जारी किए गए कोरोना बुलेटिन के अनुसार बुधवार को किए गए 155 सैंपल की जांच में 12 पॉजिटिव केसेस मिले हैं. अब टोटल 52 कोविड मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हालांकि इनमें से ज्यादातर होम आइसोलेशन में हैं, केवल 5 मरीज ही अस्पताल में एडमिट हैं. इसमें भी डॉक्टर्स का कहना है कि एडमिट होने की वजह दूसरी बीमारियां हैं. यानी हार्ट, शुगर, किडनी की बीमारियों से ग्रसित मरीज ही कोविड की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. बुधवार को जो मरीज मिले हैं, उनमें 7 साल के बच्चे से लेकर 85 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं. 


एक मरीज ने तोड़ा दम
वहीं, बुधवार देर रात निजी अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज ने दम तोड़ दिया है, जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से होना अभी तक नही बताई गई है. स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि उन्हें दूसरी भी बीमारी थी. अभी देखना होगा की किस बीमारी के चलते उस व्यक्ति की मौत हुई है.


यह भी पढ़ें: JEE Main Exam 2023: जेईई-मेन की आखिरी शिफ्ट की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 29 अप्रैल तक आएगा ऑल इंडिया रैंक