MP Vaccination News : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर 7 सितंबर को अभियान चलाया गया. जिसमें एमपी के 51 जिलों में 1311322 डोज लगाए गए. इस अभियान में मुरैना अव्वल स्थान पर रहा जबकि बुरहानपुर में सबसे कम टीकाकरण हुआ है. दरअसल कोरोना के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वैक्सीनेशन का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में 7 सितंबर को पूरे मध्यप्रदेश में अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया अभी तक मध्य प्रदेश में 13 करोड़ 211,473 डोज लगाए जा चुके हैं. एमपी में लगातार अभियान चलाए जा रहा है ताकि कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सके. मध्यप्रदेश के मुरैना में सबसे ज्यादा 57426 लोगों को टीके लगाए गए जबकि बुरहानपुर में 6292 लोगों का टीकाकरण हुआ है.


भोपाल और इंदौर भी पिछड़े


उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरना पॉजिटीव मरीज भोपाल और इंदौर में निकल रहे हैं. इसके बावजूद यहां टीकाकरण को लेकर अधिक रुझान नहीं है. टीकाकरण अभियान में भोपाल में 12876 और इंदौर में 17366 लोगों को टीके लगाए गए. रायसेन में भी अभी सक्रिय मरीजों की संख्या अधिक है. यहां पर 23119 लोगों का टीकाकरण किया गया.


ISSF Shooting World Cup: मध्य प्रदेश को मिली शूटिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी, CM शिवराज सिंह चौहान ने जताई खुशी


देखिए एमपी के सभी जिलों के आंकड़े


मध्य प्रदेश में 7 सितंबर को टीकाकरण को लेकर चलाए गए अभियान के तहत आगर में 8356, अलीराजपुर में 12161, अनूपपुर में 18765, अशोक नगर में 36888, बड़वानी में 40512, बेतूल में 30646, भिंड में 19721, छतरपुर में 30486, छिंदवाड़ा में 38033, दमोह में 20548, दतिया में 21534, देवास में 25706, धार में 38455, डिंडोरी में 17149, गुना में 25405, ग्वालियर में 29069, हरदा में 9811, जबलपुर में 52282, झाबुआ में 14864, कटनी में 19310, खंडवा में 17984, खरगोन में 46755, महिलाओं में 23043, मंदसौर में 34645, नरसिंहपुर में 25276, नीमच में 16724, पन्ना में 22270, राजगढ़ में 13083 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.


इनके अलावा रतलाम में 46226, रीवा में 50426, सागर में 27361, सीहोर में 20507, सिवनी में 13454, शहडोल में 20322, शाजापुर में 22265, श्योपुर में 13058,  शिवपुरी में 28925, सीधी में 16162, टीकमगढ़ में 27686, विदिशा में 20138, उमरिया में 9804, उज्जैन में 31902 लोगों को टीका लगाया गया.


MP News: इंदौर में बाइक टैक्सी पर अचानक लगी रोक, 1,000 से ज्यादा गाड़ियों के चक्के थमे, जानें वजह