Madhya Pradesh Corona Update: मध्य प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना के 30 नए मामले (MP Corona News Case) सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना के कुल एक्टिव केसों (Corona Active Case) का आंकड़ा बढ़कर 200 तक पहुंच गया है. हालांकि 29 मरीज स्वस्थ होकर घर भी गए है. मध्य प्रदेश की सरकार लगातार कोरोना के नए मामलों पर नजर बनाएं हुए हैं.. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मुताबिक कोरोना मरीजों को वैक्सीनेटेड (Corona Vaccine) होने की वजह से मरीजों में मामूली लक्षण ही देखने को मिल रहे हैं और वो जल्दी ही रिकवर भी कर रहे हैं.
10 जिलों में आए कोरोना के 30 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के 10 जिलों में 30 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें बैतूल से एक, भोपाल में दो, गुना में 6, ग्वालियर में 2, इंदौर में 6, जबलपुर में 1, मुरैना में 3, राजगढ़ में 2, सागर में एक और शिवपुरी में 6 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इस प्रकार अब मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 200 पर पहुंच गई है. अधिकारियों के मुताबिक 29 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वैक्सीनेशन की वजह से मरीजों में मामूली लक्षण ही दिखाई दे रहे हैं.
पॉजिटिविटी की दर में मामूली इजाफा
मध्यप्रदेश में 1 दिन में 5371 सैंपल लिए गए, जिनमें 30 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसके अलावा 14 सैंपल रिजेक्ट किए गए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक कुल टेस्ट किए गए सैंपल में से 0.5 फीसद पॉजिटिविटी दर रही है. इससे पहले ये दर 0.3 फीसद के आसपास थी. इन आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में पॉजिटिविटी दर में मामूली सी बढ़त देखी गई है. एक्सपर्ट लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-