मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि बुधवार को मंगलवार की तुलना में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आये हैं. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 124 नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से 167 लोग ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में कुल एक्टिव केस 885 हैं. प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.25% और रिकवरी रेट 98.60% है.
वहीं मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 82 नए मामले सामने आए थे जबकि मंगलवार और बुधवार को किसी भी मरीज की मौत कोरोना के कारण होने की बात सामने नहीं आई है. मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 28 जिलों में कोरोना के एक भी मामले नहीं आए हैं. बता दें कि प्रदेश में कल कोरोना के 50,442 टेस्ट किए गए थे.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में फिलहाल 928 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 191 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,28,593 लोग मात दे चुके हैं. राहत की बात है कि मध्य प्रदेश के 28 जिलों में सोमवार को कोई नया केस नहीं मिला है. ये जिले आगर मालवा, अलीराजपुर, अनुपपूर, अशोकनगर, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, छत्तरपुर, छिंदवाड़ा, देवास, धार, ग्वालियर, झाबुआ, खण्डवा, मंदसौर, मुरैना, निवाड़ी, पन्ना, रतलाम, रीवा, सतना, सीहोर, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ हैं.
इसे भी पढ़ें:
MP News: इंदौर में पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा. कहा- चुनाव परिणाण आने के बाद सब खाएंगे मिठाई