MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,359 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,81,103 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,624 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.



राजधानी और इंदौर कोरोना से हैं सबसे अधिक प्रभावित
स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने कहा कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 1,438 और भोपाल में 1,112 नए मामले सामने आये हैं। ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं। प्रदेश में वर्तमान में 53,951 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 9,696 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,16,522 लोग मात दे चुके हैं.





राज्य में सबसे अधिक मौत इंदौर में
अधिकारी ने बताया कि राज्य में बुधवार को 3,19,972 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है और अब तक कुल 11,00,67,207 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं. बुधवार को इंदौर में कोरोना के 1438 मामले मिलें हैं जो मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है. बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इस पुरे सप्ताह में इंदौर में दूसरी बार इतनी मौत हुई है. जबलपुर जिलें में 408 कोरोना केस मिलें और सागर में 307 कोरोना के केस मिलें हैं. विदिशा जिलें में 12 मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।

कांग्रस विधायक हुए कोरोना संक्रमित
आपको बता दें कि बुधवार को खरगोन के कांग्रेस विधायक रवि जोशी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी है। और संपर्क में आए लोगों को अपनी जांच कराने की अपिल की.


यह भी पढ़ें-


MP School Re-opening: मध्य प्रदेश में 50% क्षमता के साथ स्कूल खुलने के बाद भी चलती रहेंगी ऑनलाइन क्लासेस, नई गाइडलाइंस जारी


MP News: 55 साल की प्रेमिका ने 23 साल छोटे प्रेमी को पत्थर से कुचलकर मार डाला, आरोपी महिला गिरफ्तार