MP Corona News: राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में आज फिर एक कोरोना (Corona) मरीज ने दस्तक दी. एंबुलेंस से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पीपीई किट पहनकर मरीज को लेकर आए. हमीदिया अस्पताल में एंबुलेंस के आते ही अस्पताल का अमला अलर्ट मोड पर आ गया. आनन-फानन में कोरोना के मरीज को इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया. मरीज के अस्पताल आते ही उसकी देखभाल शुरू हो गई. मरीज की भनक लगते ही मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) भी हमीदिया अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से मरीज के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली.


अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान देखने को मिला यह नजारा
जी हां, यहा नजारा था हमीदिया अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान का. बता दें कि देशभर में कोरोना महामारी एक बार फिर दस्तक देती नजर आ रही है. कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए आज केन्द्र सरकार के निर्देशों पर मध्य प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में साल 2020-2021 में पीपीई किट पहने नजर आने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी एक बार फिर आज पीपीई किट पहने नजर आए. सुबह लगभग दस बजे से शुरु हुई मॉकड्रिल में इमरजेंसी वाहन से कोरोना मरीज को लाया गया. पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मचारी तुरंत ही मरीज को ले गए और उसे इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां मरीज की देखभाल सहित उसका इलाज शुरू किया गया. इस मॉकड्रिल के दौरान अस्पताल में प्रदेश के उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे. 


'सभी व्यवस्थाएं मिली चाक चौबंद'
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि हमीदिया अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं.  उन्होंने कहा कि हम रोज टेस्टिंग कर रहे हैं. अब तक कोविड में जो भी केस आए हैं, सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि होम आईसोलेशन में जो मरीज है हम लगातार उनसे बातचीत कर रहे हैं, फीडबैक ले रहे हैं. मॉकड्रिल से हम अपनी तैयारियां की जांच कर रहे हैं, हमीदिया अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिलीं. 


एमपी के 12 जिलों में कोरोना के मरीज
बता कें कोरोना महामारी मध्य प्रदेश में तेजी से पैर पसार रही है. प्रदेश के 12 जिले अब तक इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मरीज राजधानी भोपाल में हैं. भोपाल में कोरोनो मरीजों की संख्या 113 है, जबकि 45 मामलों के साथ इंदौर दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा जबलपुर में 14, नर्मदापुरम में 8, सीहोर में 3, सागर में 5, उज्जैन में 3, ग्वालियर में 4, खंडवा में 3 और नरसिंहपुर, राजगढ़ और खरगोन में 1-1 कोरोना मरीज हैं. कुल मिलाकर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 201 है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.5 प्रतिशत हो गया है.


यह भी पढ़ें:


MP Politics: मध्य प्रदेश का चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने बनाया यह प्लान, दिग्विजय सिंह को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी