MP Covid Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा राज्य में कोविड की पॉजिटिविटी की दर भी ऊपर चली गई है. हालांकि कोरोना के चलते कई दिनों से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोरोना के 79 मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा 57 मरीजों की अस्पतालों से छुट्टी हुई है.


वहीं अब मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 305 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 5319 सैंपल लिए गए. इनमें से 41 सैंपल रिजल्ट किए गए, जबकि 5240 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 1.4% पर पहुंच गई है. अधिकारियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से कोरोना से मौत का कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है यह राहत वाली खबर है लेकिन पॉजिटिविटी की दर बढ़ने से चिंता और थोड़ी बढ़ गई है. खास तौर पर मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं.


किस जिले में कितने मरीज सामने आए
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के नए मरीजों ने चिंता बढ़ा दी है. बेतूल में दो, भोपाल में 21, डिंडोरी में 9, गुना में एक, ग्वालियर में दो, इंदौर में 29, जबलपुर में चार, कटनी में एक, नरसिंहपुर में एक, रायसेन में चार, सागर में दो, उज्जैन में एक, सीहोर में दो कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आए हैं. इस प्रकार मध्य प्रदेश में 79 नए मरीज सामने आए है.


यह भी पढ़ें:


MP Panchayat Election: करण सिंह वर्मा के गांव ने पेश की अनूठी मिसाल, सरपंच समेत सभी पदों पर निर्विरोध चुनी गईं महिलाएं


MP Weather Update: एमपी में तपती गर्मी से बारिश ने दिलाई राहत, जानें- कब से एक्टिव होगा मानसून