Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने एलान किया है कि राज्य में जल्द ही कांग्रेस किसानों के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. कांग्रेस प्रदेश अध्र्यक्ष पटवारी ने किसानों को गारंटी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में हम किसानों को एमएसपी (MSP) बढ़ाएंगे.


हम किसानों और कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर करेंगे प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम किसानों और कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर हर तुलाई केंद्र, ब्लॉक और मंडल स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. जीतू पटवारी ने कहा कि गेहूं और धान की कीमतों को लेकर तीन स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा. ब्लॉक, मंडल और तुलाई केंद्र पर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. इतना ही नहीं जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार के कर्ज लेने पर भी निशाना साधा.


सांसद-विधायक बिक गए- जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार लगातार कर्ज ले रही है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आगे कहा कि सवाल यह उठता है  मध्य प्रदेश सरकार कर्ज लेती है, तो उसका करती क्या है. 38 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा केवल मध्य प्रदेश सरकार को ब्याज देना है. आज मध्य प्रदेश के हर परिवार में आर्थिक अराजकता है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा "सांसद विधायक बिक गए पूरा देश देख रहा है. उन्होंने कहा गेंहू की 2700 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी की मांग को लेकर आंदोलन होगा. बीजेपी ने चुनाव के पहले किसानों से 2700 रुपये में गेंहू खरीदने का वादा किया था. कांग्रेस गेंहू खरीदी केंद्रों से लेकर ब्लॉक और जिलों में प्रदर्शन करेगी."


ये भी पढ़ें-Jabalpur Railway Station: जबलपुर रेलवे स्टेशन होगा वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस, PM मोदी 26 फरवरी को करेंगे शिलान्यास