Arif Masood on Abu Azmi: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Arif Masood) ने महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आज़मी की औरंगज़ेब पर टिप्पणी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अबू आजमी पढ़े लिखे व्यक्ति हैं और नॉलेजेबेल इंसान हैं. उन्होंने औरंगजेब को लेकर जो बयान दिया है वह पढ़कर दिया होगा. इतिहास को पढ़कर उन्होंने सही बताने का प्रयास किया है.
जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस का इस पर क्या रूख है? इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वर्जन तो कांग्रेस देगी. मैंने कहा न कि अबू आजमी ने औरंगजेब के बारे में पढ़कर बयान दिया है, कोई गलत बयान नहीं दिया.'' समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि वो कोई क्रूर शासक नहीं थे.
अबू आजमी ने औरंगजेब पर बयान को लेकर दी सफाई
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब पर अपने बयान के बाद मचे बवाल पर सफाई दी. उन्होंने कहा, "यह मेरा बयान नहीं था, बल्कि मैंने असम के सीएम द्वारा राहुल गांधी की तुलना औरंगजेब से करने पर प्रतिक्रिया दी थी. औरंगजेब के बारे में कई इतिहासकारों जैसे-सतीश चंद्रा, डॉ. राजीव दीक्षित, मीणा भार्गव समेत अन्य लोगों ने जो लिखा है, मैंने उन्हीं बातों को दोहराया है. मैंने तो कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया नहीं था.''
मैं महापुरुषों का सम्मान करता हूं- अबू आजमी
उन्होंने आगे कहा, ''अब इस बात को किस एंगल में ले जा रहे हैं, कैसे क्या किया जा रहा है. मैंने इस पर ऐसी कोई चीज नहीं बोला है कि किसी महापुरुष का अपमान हो. मैं महापुरुषों का आदर करता हूं, उनका सम्मान करता हूं. खास तौर से छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति साहू महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, इन्होंने महाराष्ट्र के लोगों और धर्म के साथ बहुत इंसाफ किया है. मैं उनके खिलाफ कैसे बोल सकता हूं. ये लोग जानबूझकर इश्यू खड़ा कर रहे हैं.''
जानबूझकर नफरत फैलाने की कोशिश- अबू आजमी
सपा नेता अबू आजमी ने ये भी कहा, ''मेरे बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. लोगों में जानबूझकर नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है. अगर मैं कोई मनगढ़ंत बात बोल देता या बगैर देखे पढ़े कुछ बोल देता तो आप बात कर सकते हैं. मैंने तो इतिहासकारों की बातों को दोहराया है और उनकी किताबों पर आज तक कोई बैन नहीं लगा है. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्हीं की बातों को दोहराने की वजह से मेरे ऊपर कार्रवाई हो जाए, मैं समझता हूं ये बिल्कुल भी सही नहीं है.''
ये भी पढ़ें: 'नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मोहन यादव के मंत्री ने भेजा 20 करोड़ रुपये का नोटिस, जानें पूरा मामला