MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 144 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है.  कांग्रेस ने इस सूची में 96 विधायकों में से 69 पर विश्वास जताया है. यही नहीं कांग्रेस ने एक ही परिवार के चाचा भतीजे को भी इस चुनाव बनाया है. राधवगढ़ सीट से जहां दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के पुत्र जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) प्रत्याशी बनाए गए हैं.

वहीं चाचोड़ा सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह प्रत्याशी बनाए गए हैं. कांग्रेस ने अपनी इस सूची में सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया है. इस सूची में कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग से 39 लोगों को प्रत्याशी बनाया है, जबकि अनुसूचित जाति वर्ग से 22 और अनुसूचित जनजाति वर्ग से 22 लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस की ओर से जारी 144 प्रत्याशियों की सूची में मुस्लिम समाज से फिलहाल एक ही टिकट दिया गया है.

आरिफ मसूद को दोबारा मिला टिकटभोपाल की मध्य सीट से कांग्रेस ने दोबारा आरिफ मसूद को प्रत्याशी बनाया है. जबकि भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के सामने मनोज शुक्ला पर विश्वास जताया है. कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली भोपाल की उत्तर विधानसभा का टिकट फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. बता दें उत्तर विधानसभा से आरिफ अकील लगातार पांच बार विधायक रहे.

इस बार खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने अपने मंझले बेटे को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया था, लेकिन उनके छोटे भाई और बड़े बेटे ने इसका विरोध कर दिया. हालांकि अकील परिवार के इस आपसी मतभेद को सुलझाने का प्रयास पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया, लेकिन वे भी सफल नहीं हो सके. नतीजतन फिलहाल कांग्रेस ने उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी नहीं बनाया है.

MP Election 2023: जबलपुर जिले से BJP-कांग्रेस ने किया 6-6 उम्मीदवारों का एलान, चुनाव से पहले जानें इन सीटों का गणित