MP Politics News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने अपने ऊपर दर्ज हुई प्राथिमिकी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर भाईचारा, प्रेम सद्भाव और सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने पर मेरे खिलाफ एक नहीं एक लाख मुकदमें भी दर्ज हो जाएं तो मुझे चिंता नहीं है. दरअसल दिग्विजय सिंह पर कथित मनगढ़ंत ट्वीट करने पर एफआईआर दर्ज हो गई है. इसी मामले में उन्होंने बयान दिया है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ट्वीट अगर गलत था तो मैंने डिलीट भी कर दिया. 


बता दें कि मध्य प्रदेश के खंडवा में रामनवमी के दिन हुई सांप्रदायिक घटना को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था. ट्वीट में एक धार्मिक स्थल पर झंडा फहराते दिख रहे कुछ हिंदू संगठन के लोगों वाली तस्वीर पोस्ट की गई थी. साथ ही लिखा था कि "क्या तलवार लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है?"



बीजेपी युवा मोर्चा ने फूंका पुतला


इस मामले में दिग्विजय सिंह ने खरगोन प्रशासन पर भी सवाल खड़ा किया था कि क्या प्रशासन ने हथियार लेकर जुलूस निकालने की अनुमति दी थी. इस ट्वीट के लेकर दिग्विजय सिंह बाद में घिरते नजर आए क्योंकि उस ट्वीट में जो मस्जिद वाली तस्वीर थी वो मुजफ्फरपुर बिहार की थी, जिसे दिग्विजय सिंह ने खरगोन का बता दिया था. हालांकि, दिग्विजय सिंह की तरफ से उस ट्वीट को बाद में डिलीट भी कर दिया गया था. इस बीच इंदौर में बीजेपी युवा मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला भी फूंका.


यह भी पढ़ें-


MP में ऐसा भी गांव: 41 डिग्री की धूप में रोजाना 1 KM चलने के बाद मिलता है पीने का पानी


MP News: खरगोन में पीएम आवास पर ही चला दिया बुलडोजर, प्रशासन का दावा- अतिक्रमण करके बनाए थे घर