MP Politics: मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार 1 साल में 56,000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है. सरकार रंग पंचमी के अवसर पर 6000 करोड़ का और कर्ज लेने जा रही है. यह आरोप कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था पर चिंता जताते हुए लगाया है. इस आरोप का भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए जवाब भी दे दिया है.  

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि डॉक्टर मोहन यादव सरकार 1 साल में 56000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है. जब बजट पेश हुआ था उस समय भी सरकार ने 6000 करोड़ का कर्ज लिया था. मध्य प्रदेश का कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस इससे अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है.

जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

जीतू पटवारी के मुताबिक सरकार मंत्रियों के बंगले, हवाई खर्च और अपने इवेंट पर हजारों करोड़ रुपया खर्च कर रही है. दूसरी तरफ बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि इस महीने सरकार दो-दो हजार करोड़ के हिसाब से 6000 करोड रुपये का कर्ज ले रही है.  

किसान और गरीब विरोधी है कांग्रेस - बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पटवारी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस किसान, गरीब विरोधी है. जब कमलनाथ सरकार थी उस समय किसानों को कर्ज माफी का झूठा भरोसा दिला कर धोखा दिया गया.

अब जीतू पटवारी गरीबों की आर्थिक मदद में रोढा बनने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार गरीबों के लिए सदैव काम करती रहेगी. मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव सरकार और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व बीजेपी सरकार गरीब, किसान हितेषी सरकार है और सभी कार्य नियम अनुसार किया जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'कर्ज लेकर अय्याशी...', MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आर्थिक हालात पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की