MP PCC Chief Jitu Patwari: मध्य प्रदेश कांग्रेस के नवागत प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज से एक्शन मोड में नजर आएंगे. जीतू पटवारी आज प्रदेश भर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में विशेष रूप से फोकस लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर होगा. बता दें चार दिन पहले ही पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया हे.
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व संग्रठन प्रभारी राजीव सिंह के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज मप्र महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. सुबह 11 बजे मप्र महिला कांग्रेस की प्रदेश पदाधकारियों, जिला/शहर महिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक होगी.
दोपहर 1 बजे युवाओं से चर्चानवागत प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दोपहर 1 बजे मप्र युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और जिला कांग्रेस अध्यक्ष से चर्चा कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तेयारियों पर चर्चा की जाएगी.
29 में से 28 सीटों पर बीजेपी काबिजबता दें हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 230 विधानसभा सीटों में महज जहां बीजेपी को 163 सीटें मिली तो वहीं कांग्रेस को महज 66 सीटों से संतोष करना पड़ा है. अब फिर से लोकसभा चुनाव आ गए हैं. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 सीटों में से भाजपा के खाते में 28 सीटें आई थी, जबकि कांग्रेस को महज एक ही सीट मिल सकी थी. होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर सकें इसके लिए ही आज बैठक में रणनीति बनाई जाएगी.