MP Engineering & Polytechnic Colleges To Begin Classes In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुछ कॉलेजों में हिंदी में पढ़ाई शुरू होगी. ये पहल एमपी के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों (Engineering & Polytechnic Colleges Of MP) से हो रही है. इसके तहत यहां के 6 इंजीनियरिंग कॉलेजों और 6 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इसी सत्र यानी सेशन 2022-23 से हिंदी में कक्षाएं शुरू होंगी. इन 12 संस्थानों में बीटेक और डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी. हिंदी में क्लासेस की व्यवस्था नई एजुकेशन पॉलिसी (New Education Policy) के तहत की गई है.


इन इंजीनियरिंग कॉलेजों में होगी हिंदी में पढ़ाई –


वे इंजीनियरिंग कॉलेज जिनमें बीटेक हिंदी में पढ़ाया जाएगा के नाम इस प्रकार हैं.


इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर


इंजीनियरिंग कॉलेज, उज्जैन


एसजीएसआईटीए, इंदौर


यूआईटी-आरजीपीवी, भोपाल


एसआईटी, शिवपुरी


आईपीएस, इंदौर


इन पॉलिटेक्निक कॉलेजों में होगी हिंदी में पढ़ाई –


वे पॉलिटेक्निक कॉलेज जिनमें बीटेक हिंदी में पढ़ाया जाएगा के नाम इस प्रकार हैं.


एसवी पॉलिटेक्निक, भोपाल


महिला पॉलिटेक्निक, भोपाल


पॉलिटेक्निक बैढन, सिंगरौली


एसआर पॉलिटेक्निक, सागर


महिला पॉलिटेक्निक, जबलपुर


पॉलिटेक्निक, बैतूल


कुछ चुनिंदा ब्रांच के लिए मिलेगी सुविधा –


ये सुविधा सभी ब्रांच के लिए नहीं है. हर कॉलेज में बीटेक की अलग-अलग ब्रांच में हिंदी में पढ़ाई करायी जाएगी. यही नियम पॉलिटेक्निक कॉलेजों पर भी लागू होगा.


कुछ संस्थान नहीं हैं तैयार –


एनईपी के तहत की गई इस नई व्यवस्था का हिस्सा बनने के लिए सभी कॉलेज नहीं तैयार हैं. जिन कॉलेजों में हिंदी में पढ़ाई के लिए प्रोफेसर ये सामग्री उपलब्ध नहीं है उन्होंने इसे फिलहाल टाल दिया है. अभी अलग-अलग इंस्टीट्यूट्स की कुछ बांच में भी हिंदी में पढ़ाई करायी जाएगी.


डीटीई ने की संस्थानों से बात –


इस बारे में डीटीई ने संस्थानों से बात कर ली है कि कौन हिंदी में क्लासेस कराने के लिए तैयार है. जहां प्रोफेसर तैयार हैं और जहां बाकी तैयारियां भी हो गई हैं केवल उन्हीं संस्थानों में फिलहाल हिंदी में कक्षाएं शुरू होंगी.


यह भी पढ़ें:


NHM MP Bharti 2022: नेशनल हेल्थ मिशन एमपी ने Psychiatric Nurse के पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन, ये है लास्ट डेट 


Delhi University: डीयू के ‘Centenary Chance’ एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट एक बार फिर आगे बढ़ी, ये है नई अंतिम तारीख 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI