MP Colleges To Give Direct Admission On Vacant Seats: इंदौर के कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों पर अब सीधा प्रवेश होगा. बता दें कि कई राउंड की काउंसलिंग होने के बाद भी यहां करीब 40 हजार सीटें खाली पड़ी हैं. इन सीटों के लिए एमपी उच्च शिक्षा विभाग (MP Higher Education Department) ने फैसला किया है कि इन पर सीधा प्रवेश दिया जाएगा. इसका तरीका कुछ ऐसा रहेगा. उच्च शिक्षा विभाग ने एडमिशन की जो गाइडलाइन जारी की है उसके अंतर्गत ये सुविधा दी गई है कि कैंडिडेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय च्वॉइस फिलिंग में जो कॉलेज भरेंगे ये लिंक सीधा उस कॉलेज में खुलेगा. एडमिशन से संबंधित निर्णय कॉलेज के प्रिंसिपल के हाथ में होगा. नई व्यवस्था में ये अधिकार प्रिंसिपल को दिया गया है.

मेरिट के आधार पर होगा एडमिशन –

इन कॉलेजों (MP College Admission) में अब मेरिट के आधार पर एडमिशन होगा. अब सीटों का एलॉटमेंट भोपाल (Bhopal) से नहीं आएगा. कॉलेजों में ही एडमिशन की लिस्ट लगेगी. बता दें कि इंदौर के 12 गवर्नमेंट और 12 एडेड कॉलेज समेत कुल 80 कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है.

इतने छात्रों को नहीं मिला एडमिशन –

बता दें कि काउंसलिंग का अंतिम चरण पूरा होने के बाद भी इंदौर के करीब 19 हजार छात्रों को एडमिशन नहीं मिल पाया. वहीं माइनॉरिटी कॉलेजों में भी 20 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं. लेकिन अब मेरिट के आधार पर हो रहे प्रवेशों के लिए छात्र आज यानी 19 जुलाई 2022 दिन मंगलवार से रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे.

क्या है लास्ट डेट –

इंदौर की खाली पड़ी इन सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन आज यानी 19 जुलाई से शुरू हुए हैं और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जुलाई 2022 है. आवेदन के  साथ किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट नहीं जमा करना है. 01 अगस्त को मेरिट के आधार पर कॉलेज एडमिशन लिस्ट लगाएंगे. 01 से 05 अगस्त के बीच फीस जमा करनी होगी.

यह भी पढ़ें:

Delhi University Recruitment 2022: डीयू के PGDAV College में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्तियां, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई 

PSPCL Recruitment 2022: पंजाब के असिस्टेंट लाइनमैन पदों के लिए जारी हुआ नोटिस, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI