Bhopal:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के एक दिन बाद गुरुवार (22 जून) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) पर जबानी हमला बोला है. स्मार्ट पार्क में पौधरोपण के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कल पूरा विश्व योग मय हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में योग किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस योग दिवस पर भी राजनीति करते हुए नजर आई.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस का कोई बड़ा नेता योग करता नजर नहीं आया. योग किसी जाति और संप्रदाय का नहीं, योग सबका है, इससे सबको जुड़ना चाहिए.


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. यह 9 साल भारत के नव निर्माण के 9 साल है. उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती भारत के स्वाभिमान और वीरता की प्रतीक है. उन्हें पूरा प्रदेश देवी के रूप में देखता है. आज से प्रदेश में अलग- अलग 5 यात्रा प्रारंभ होगी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होने वाले थे लेकिन खराब मौस के कारण वे रायपुर से उड़ान नहीं भर सके. 


पीएम मोदी भोपाल में 2 वंदे भारत ट्रेनों को दिखायेंगे हरी झंडी


सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि इन यात्राओं का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुभारंभ करेंगे, इस यात्रा को 27 जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में समापन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी भोपाल में 2 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और बूथ स्तर के कार्यर्ताओ को संबोधित करेंगे. उनके दौरे के समय सिकिल सेल एनीमिया मिशन और आयुष्मान कार्ड का वितरण शहडोल से होगा. स्वाथ्य केंद्रों और उसी के साथ पंचायतों और गांव में भी वितरण शुरू होगा. सीएम ने बताया कि पीएम मोदी शाम को लखपति दीदी से संवाद करेंगे. पीएम मोदी तेंदूपत्ता तोड़ने वालों से भी संवाद करेंगे, उन्हीं के साथ खाना भी खाएंगे.


 पीएम एक साथ करेंगे दो अभियान लांच


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे की जानकारी देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पीएम मोदी एक साथ दो अभियान लांच करेंगे. इसके तहत पहला अभियान होगा- सिकल सेल एनीमिया मिशन. सिकल सेल से पीड़ित जो हमारे भाई, बहन हैं उनकी स्क्रीनिंग, उनके इलाज की व्यवस्था के लिए एक नया अभियान होगा.


उन्होंने आगे बताया कि दूसरा अभियान मध्य प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा हमारे आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हैं, उन आयुष्मान कार्ड का वितरण भी शहडोल में प्रतीकात्मक रूप से होगा. उसी समय सभी हेल्थ एंड वेयरनेस सेंटर के साथ- साथ कई पंचायतों अलावा गांव और शहरों में भी यह वितरण का काम किया जाएगा. 


आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत किसी भी नागरिक को परिवार के इलाज के लिए 5 लाख तक इलाज मुफ्त में दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इस पवित्र अवसर पर पीएम मोदी का आना हम सब के लिए सौभाग्य होगा. 


ये भी पढ़ें: MP Politics: कई सौगातें लेकर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, चुनावी साल में कर सकते हैं बड़ी घोषणा