CM Shivraj Singh Chouhan on MP Liquor Policy: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस के पर्व पर जबलपुर में जनता को संबोधित किया और प्रदेश के विकास के बारे में बात की. इस दौरान सीएम ने राज्य में लागू की गई नई आबकारी नीति पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार राज्य में शराब की खपत को कम करने के मकसद से नई आबकारी नीति लेकर आई है. 

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाषण दे रहे थे. इस दौरान बसंत पंचमी के पर्व की बधाइयां देते हुए भी वे लोगों से मिले. उन्होंने लोगों से कहा, "प्रदेश में नई आबकारी नीति लाई गई है, ताकि शराब के सेवन को कम किया जा सके और एमपी को 'नशा मुक्त' बनाया जा सके." 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले शराब नीति का मुद्दा राजनीति का एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. शराब पर आबकारी नीति एक ऐसा मुद्दा है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी ही सरकार के नेताओं से नाराजगी झेलनी पड़ी है. उमा भारती लगातार शराब नीति को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधती रही हैं. एक तरफ वह राज्य में शराब पर बैन लगाने की मांग कर रही हैं, तो वहीं कई आदिवासी नेता बैन न लगाने की बात कह रहे हैं. इस बीच चुनावी साल में यह मुद्दा अहम बना हुआ है.

Continues below advertisement

एमपी के लोगों से पौधारोपण की अपीलवहीं, सीएम ने लोगों से अपील की कि अपने जीवन के अच्छे दिनों पर, जैसे जन्मदिन पर, शादी की सालगिराह पर या अपने परिजनों की याद में पौधारोपण करें. साथ ही, उन्होंने बताया कि वह रोजाना एक बीज बोते हैं और उसका ख्याल रखते हैं.

जबलपुर में बनेगी इंडस्ट्रिय सिटीइतना ही नहीं, शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जबलपुर में प्रदेश का दूसरा ग्लोबल स्किल पार्क बनने जा रहा है. ऐसा पहला पार्क एमपी की राजधानी भोपाल में बना हुआ है. साथ ही, सीएम ने बताया कि जबलपुर में इंडस्ट्रियल सिटी भी तैयार की जा रही है, जिसके लिए नेशनल हाईवे-30 के पास 332 हेक्टेयर जमीन को चिन्हित किया गया है. यहां इंडस्ट्रियल यूनिट के अलावा, लॉजिस्टिक हब, व्यावसायिक और आवासीय प्लॉट, होटल और अस्पताल भी बनाए जाएंगे. 

'आत्मनिर्भर एमपी' के लिए समाज के सभी वर्गों के सहयोग की जरूरतमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से काम कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी का सपना 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत मध्य प्रदेश में भी तेजी से काम हो रहा है. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने के लिए सीएम ने समाज के सभी वर्गों से सहयोग की मांग की है. 

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: भोपाल का नाम बदलने की मांग, अब बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दी अपनी राय