MP News: साल 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) खास अलर्ट मोड में आ गए हैं. प्रशासनिक कसावटों के साथ ही जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमर कस ली है. शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान मॉर्निंग से ही एक्शन में नजर आए. इस दौरान सीएम ने देवास जिले के अफसरों के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
सभी को मिले सरकारी योजना का लाभसीएम शिवराज सिंह चौहान की इस वीसी बैठक के दौरान जिला कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक ऑफिसर मौजूद रहे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से देवास जिले में जारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की. सीएम ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के लाभ से अंतिम छोर का व्यक्ति भी वंचित न रहे इसका खास ध्यान रखना है.
किसानों को न हो खाद की परेशानीसीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस बैठक के दौरान अफसरों से देवास जिले में खाद की उपलब्धता के बारे में बताया. सीएम ने कहा कि अन्नदाता किसान को खाद की किल्लत नहीं होनी चाहिए. ऐसे इंतजाम होना चाहिए कि किसानों को सुलभता से साथ खाद उपलब्ध हो सके. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़कें ठीक नहीं जल्द ठीक करवाए लगातार शिकायत मिल रही है.
वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना सीएम जनसेवा अभियान महिला अपराध में कमी और बिजली की बेहतर उपलब्धता पर मुख्यमंत्री ने जिले प्रशंसा की. इसके साथ ही अडॉप्ट एन आंगनबाड़ी अभियान अमृत सरोवर बिजली आपूर्ति ओडीओपी आयुष्मान भारत और कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की. इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं.