Chhindwara Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 400 की संख्या पार करने के लिए बीजेपी ने अपना पूरा दिन काम लगा दिया है. पार्टी में हर छोटे बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय को कमलनाथ का गढ़ भेदने की जिम्मेदारी दी है.
क्लस्टर मीट को लेकर कैलाश विजयवर्गीय बोले कि हर लोकसभा सीट की जानकारियां ले रहे है की अभी तक की क्या तैयारियां हुई . हमरा यह बात सही है कि संगठन महत्वपूर्ण होता है, इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सब संगठन कार्यकर्ताओ की बैठक ले रहे है. क्योंकि चुनाव के प्रबंधन में जवाबदार कार्यकर्ता होता है.
छिंदवाड़ा में ये है टारगेट वहीं छिंदवाड़ा सीट को लेकर कैलाश विजयवर्गीय बोले कि 200 % जीतेंगे छिंदवाड़ा मेरा टारगेट 5 लाख का है, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर हम लोग पांच लाख से ऊपर वोटों से जीतेंगे.
किन सीटों पर होगा चर्चाकमलनाथ द्वारा 12 सीट मध्य प्रदेश के जीतने के सवाल पर कहा कि कमलनाथ खुद की सीट बचा ले. राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा कलस्टर मीट में कितनी सीट पर चर्चा करने के सवाल पर कहा की इंदौर लोकसभा की खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर,धार, झाबुआ सीट पर चर्चा होगी.
ये है BJP और कांग्रेस के उम्मीदवार2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही बचा पाई. इस सीट पर पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने जीत हासिल की थी. इस बार भी कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है, इसलिए बीजेपी का पूरा फोकस छिंदवाड़ा सीट पर है.
ये भी पढ़ें: गुजरात से नशीले पदार्थ की सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश, मंदसौर से महिला समेत दो गिरफ्तार