Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज शाम को कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे. बैठक में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) सहित तमाम कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं मध्य प्रदेश के हर जिले के एसपी से सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा भी करेंगे और कानून व्यवस्थाओं और अपराधों से जुड़े मामलों की जानकारी लेगें .
सीएम ने बुलाई समीक्षा बैठकभोपाल में आतंकी पकड़े जाने के बाद सरकार सतर्क है, इस को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी. कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त तेवर दिखाई दे सकते है. राज्य में लगातार कानून व्यवस्था फेल होती दिखाई दे रही है. जो अधिकारी फील्ड में नहीं जा रहे हैं उनकी सूची भी बन सकती है. लगातार कानून व्यवस्था को लेकर मध्य प्रदेश में उठ रहे सवालों को लेकर सीएम सख्त दिखाई दे रहे है.
बैठक में ये अधिकारी होंगे शामिलअब सीएम खुद कानून व्यवस्थाओं को लेकर मॉनिटरिंग करेंगे. कानून व्यवस्था से जुड़े हुए मामलों पर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक बुलाई है. इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस, कमिश्नर भोपाल, एडीजी भोपाल, कलेक्टर भोपाल मौजूद रहेंगे. पिछले दिनों हुई बैठक में लिए गए निर्णय से कितनी कानून व्यवस्था सुधरी है. क्या आम जनता में कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी कम हुई. ऐसा माना जा रहा है कि इसी संबंध में ये बैठक बुलाई गई है.
सरकार ने करी सख्ती मध्यप्रदेश में प्रोविजनल फायर एनओसी लेकर अस्पताल चलाने वालों पर सरकार ने सख्ती का फैसला किया है. जबलपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भीषण अग्नि हादसे में 8 लोगों की मौत के बाद सरकार ने तय किया है कि अब प्रोविजनल फायर एनओसी नहीं जारी की जाएगी. भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने प्रदेश सरकार नियमों में बदलाव कर अब प्रोविजनल फायर एनओसी जारी नहीं करेगी. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि फायर अथॉरिटी द्वारा एक वर्ष के लिए प्रोविजनल फायर एनओसी दिए जाने का वर्तमान में प्रचलन है, जो उचित नहीं है.