(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मिले एमपी के CM मोहन यादव, शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
New Vice President Oath Ceremony: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. वहीं राज्यपाल मंगू भाई पटेल से भी मिले.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार रात (11 सितंबर ) दिल्ली पहुंचे. यहां सीएम यादव महाराष्ट्र सदन में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति से मिलकर उन्हें बधाई दी. मोहन यादव उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं.
मुलाकात के बाद डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन से भेंटकर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. निश्चित ही आपका कार्यकाल संसदीय लोकतंत्र को नए आयाम प्रदान करेगा."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश भवन में मध्य प्रदेश की राज्यपाल मंगू भाई पटेल से भी मिलने पहुंचे. वहीं इसके बाद उन्होंने केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री एल.मुरुगन से भी मुलाकात की.
उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
शुक्रवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगी. समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे.
67 वर्षीय राधाकृष्णन इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे हैं. अब उपराष्ट्रपति के रूप में उनकी जिम्मेदारी देश के संसदीय लोकतंत्र को मजबूती देने वाली मानी जा रही है.
बता दें उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को हुआ. राधाकृष्णन ने विपक्षी उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के बड़े अंतर से हराया. कुल 788 सदस्यों में से 767 ने वोट डाले. राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि सुदर्शन रेड्डी को केवल 300 वोट ही मिले.
आज नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी से भेंटकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 11, 2025
निश्चित ही आपका कार्यकाल संसदीय लोकतंत्र को नए आयाम प्रदान करेगा।@CPRGuv pic.twitter.com/AN5DhVS3zq
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हुए उपराष्ट्रपति चुनाव
यह चुनाव इसलिए करवाना पड़ा क्योंकि तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया. राधाकृष्णन की जीत के बाद उन्होंने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से भी इस्तीफा दे दिया.
Source: IOCL
























